CG:साजा BMO के पास हुआ स्टाफ नर्स का शिकायत..BMO ने कहा शिकायत मिला है जांच के उपरांत होगा उचित कार्यवाही...साजा सामुदायिक स्वास्थ्य विगत दिनों से सुर्खियों में




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):साजा मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्स,डा.अन्य कर्मचारियों की मनमानी का शिकायत बहुत आ रहा है ,मरीज एवं मरीजों के परिजनों से अभ्रद व्यवहार करने का मामला
ऐसा ही एक मामला और सामने आया है कुलेश्वर साहू दिनांक 13.03.2022 की मध्य रात्रि अपनी पत्नी को प्रसव के लिए 102 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा लाया था , जिसकी प्रारंभिक जांच करने के बाद ड्यूटीरत स्टॉप नर्स हेमलता देवांगन द्वारा तुरंत ही रिफर कर देने की बात कही गयी तत्पश्चात 102 एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को दुर्ग ले जा रहे थे किंतु रास्ते में ही 102 वाहन में नवसंतान का जन्म हो गया जिसे लेकर मैं पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा आया किन्तु तक भी उक्त स्टॉप नर्स के द्वारा मरीज का उचित देखभाल नहीं किया बल्कि परिस्थिति की गंभीरता को नकारते हुए मरीज व हमारे साथ भी अनर्गल व अव्यवहारिक शब्दों का प्रयोग किया गया । इस घटना के आगामी दिवस में भी उक्त स्टॉप नर्स द्वारा मरीज व परिजनों के साथ दुर्व्यवहार लगातार जारी रहा जबकि अपने कर्तव्य के प्रति असंवेदशील नजर आई । परिजन व मरीज के साथ दुर्व्यवहार अपने कार्य के प्रति लापरवाही व अव्यवहारिक व्यवहार बरतना घोर निंदनीय व अप्राकृतिक है उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कुलेश्वर साहू ने साजा बीएमओ से स्टॉप नर्स के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किये है
===
शिकायत पत्र मिला है की ड्यूटी रत स्टाफ नर्स ने अभ्रद व्यवहार किये है करके शिकायत का जांच करा रहे है जांच के उपरांत उचित कार्यवाही किया जायेगा
डा.अश्वनी वर्मा बीएमओ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा