बस्तर संभाग के जगदलपुर में ब्लेस प्रार्थना महोत्सव आयोजन को स्थगित करने बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन...




बस्तर संभाग के जगदलपुर में ब्लेस प्रार्थना महोत्सव आयोजन को स्थगित करने बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कांकेर आज दिनांक 30/10/24 को जगदलपुर में हो रहे ब्लेश बस्तर प्रार्थना महोत्सव 8 से 10 नवम्बर तक होने वाली तीन दिवसीय सभा का पुरजोर विरोध कर पूर्ण रूप से स्थगित करने को लेकर आज बस्तर संभाग आयुक्त के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।
3 नवम्बर तक शासन प्रशानसन ब्लेश प्रार्थना सभा को स्थगित नहीं करता है तो पूरे बस्तर संभाग को पूर्ण रूप से बजरंग दल शहर बंद ,नगर बंद कर आक्रोश सभा के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अखिलेश चंद्रोल,जिला उपाध्यक विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मी नारायण साहू,जिला बजरंग दल सह संयोजक मुन्ना तिवारी,जिला विधि प्रकोष्ठ महेंद्र ठाकुर,जिला सह महाविद्यालय प्रमुख शिवम यादव,नगर उपाध्यक्ष मनोज पटेल,नगर उपाध्यक विपिन सोनकर,प्रखंड मंत्री भुवन सिन्हा, प्रखंड संयोजक धर्मेंद्र सरोजिया,प्खंड मंत्री गौरव शोरी, प्रखंड सह मंत्री मनीष बघेल,प्रखंड बालोपासन प्रमुख सुरेंद्र बघेल, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख उमेश पममार, सदस्य राकेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।