राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के मार्गदर्शन में सप्लाई चैन मैनेजमेंट का ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित...




छत्तीसगढ़ धमतरी .... प्रबंध संचालक, राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के मार्गदर्शन में 22 और 23 नवम्बर को सप्लाई चैन मैनेजमेंट का ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला यूनियन वनमण्डल के धन्वतरी हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण में वनधन केन्द्रों के महिला स्व सहायता समूह, हाट बाजार संग्रहण केन्द्र के स्व सहायता समूह, ग्राम स्तर संग्रहण केन्द्र के महिला स्व सहायता समूह, वनधन मित्र, पोषक अधिकारी, प्रबंधक एवं उप वनक्षेत्रपाल सहित कुल 133 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया।
वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार ने बताया कि प्रशिक्षण में न्यूनतम समर्थन मूल्य के दर का प्रचार प्रसार ग्राम स्तर पर करने सहित हाट बाजारों में अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण वनोपज क्रय करने की जानकारी दी गई, ताकि लघु वनोपज संग्राहकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जा सके। साथ ही संग्रहित वनोपज का वनधन केन्द्र में प्रसंस्करण करना, हर्बल उत्पाद बनाना और भंण्डारण कर विक्रय करने की जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि वनधन केन्द्रों में तैयार हर्बल उत्पाद को कोई भी प्रबंधक वनधन मित्र स्व सहायता समूह 17 प्रतिशत की कमीशन पर विक्रय कर सकता है। बताया गया कि प्रशिक्षणार्थियों में प्रशिक्षण के प्रति उत्साह देखी गई, जिससे उनके कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य से संग्राहकों और स्व सहायता समूहों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।