CG:बेमेतरा DM रणबीर शर्मा IAS ने सिंघौरी और कृषि उपज मंडी मतदान केंद्र में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य देखा....20 को हर मतदान केंद्र पर लगेगा विशेष शिविर...अच्छे से कार्य करने की बात कही..इस अवसर पर बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह IAS एवं उपजिलानिर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बांदे रहे उपस्थित




संजू जैन7000885784
बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा IAS ने आज प्रातः सिंघौरी और कृषि उपज मंडी मतदान केंद्रों में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से बातचीत की और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि किसी का ग़लत तरीक़े से नाम ना जुड़े और ना कटे इसमें सावधानी रखें।उन्होंने कहा कि चूंकि आप सब इसी मतदान क्षेत्र कीहै।सब को जानती-पहचानती भी होगी।विश्वास है कि लोग और मतदाता आपकी कहीबात भी मानते होंगे। उन्होेने कहा कि 18 वर्ष की आयु वाले नवीन मतदाताओं सहित विवाह होकर जो महिलाएं आईं है उनका नाम जोडें। साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गए है उनका नाम विलोपित की नियमानुसार कार्यवाही करें। महिला कर्मचारियों से बातचीत बताता कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। कलेक्टर ने मानदेय समस्या आदि के बारे में पूछा । एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह ( आई.ए.एस.) संयुक्त कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन उमशंकर बांदे साथ थे ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्यक्रमानुसार दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 22जनवरी निर्धारित की गई है। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यमों से प्रत्येक व्यक्ति स्वयं या बीएलओ दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 20 जनवरी को ज़िले की प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान सभी पात्र मतदाताओं केनाम सूची में जोड़ने एवं अपात्र मतदाताओं के नाम विलोपित करवाने व संशोधन आदि किए जाएंगे।