समोड़ी गांव से बीमार गौवंश को लाकर करवाया इलाज




भीलवाडा। समोड़ी गांव में 15 दिन से सिर में कीड़े पड़ने से बीमार गौवंश की सूचना हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष बालू कुमावत ने नि:शुल्क सुरभि गौ वाहन चालक शंकर सालवी को दी। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के नगर अध्यक्ष गौभक्त किशोर लखवानी ने बताया कि, गौवंश के सिर में रस्सा फस जाने से घाव हो गया था, समय पर उपचार नही होने के कारण गौवंश की सिर में सेकड़ो कीड़े पड़ जाने के कारण गौवंश अत्यधिक बीमार व पीड़ाग्रस्त अवस्था मे भीलवाड़ा जिला पशु चिकित्सालय लाकर LSA महेश शर्मा द्वारा कीड़े निकाल कर महलम पट्टी कर इलाज कराया गया।