कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना




कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य योजना विस्तार के अंतगर्त आज माता संतोषी शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक - 135 महारानी वार्ड में सम्पर्क एवं संवाद मिशन 2023 हुआ संपन्न
जगदलपुर -- शहर के इस सबसे मजबूत मतदान केंद्र में विस्तारक के रूप मे राजेंद्र बाजपेयी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। विस्तारक राजेन्द्र बाजपेयी के द्वारा संगठनात्मक संरचना एवं बूथ कमेटि सदस्यों का सत्यापन एवं परिचात्मक चर्चा की गयी एवं समीक्षा की गयी। मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाए रखने लगातार सक्रिय प्रयास के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों से मिलकर चर्चा करने हेतु रूप रेखा तैयार की गयी।
शक्ति केंद्र प्रभारी दिगंबर राव, बबलू दुबे, आशुतोष पाल,केतन महानंदी शैलेश कुमार एवं मृदाकर दास विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर साजन मजूमदार, एम. एस. मुख़र्जी, रतन सरकार, संजीत सरकार, तापस पॉल, कमल चक्रवर्ती, शंकर बारई, शंकर दा, संजीव रॉय, रतन चक्रवर्ती, कमल चक्रवर्ती, रीता चक्रवर्ती, बनो दास, लक्ष्मी दास, लीला पाल, संध्या सरकार, सविता सरकार, जयंती मित्रा, रेखा राहा, मंजू राय, शिखा रे, ऊषा साहा, उमा साहा, लिठु रानी मंडल, मनखुशी बाला, बेबी मंडल, मालती मुख़र्जी, सुमित्रा मंडल, सपना सरकार, गौरंग चौधरी, आलोरानी चौधरी, बबलू मंडल, सुनीता सम्मदार, आरती ठाकुर, अंजली चक्रवर्ती, शांति राय, दिनेश विश्वास, परितोष सरकार आदि मौजूद रहे...