बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक मासूम की हालत गंभीर

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक मासूम की हालत गंभीर

सुकमा:-सुकमा जिले के ग्राम बिरला में बिजली विभाग की लाचार व्यवस्था का खामियाजा ग्राम बिरला के रहने वाले आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। 

बिजली विभाग की लापरवाही का एक ऐसा ही मामला सामने आया है दरअसल कोंटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिरला रोड पारा में बिजली की मेन लाइन जमीन से करीब 6 फीट की ऊंचाई पर है। गुरुवार को ग्राम पंचायत बिरला के निवासी मड़कम हिडमा का 10 वर्षीय पुत्र मड़कम जोगा घर से थोड़ी दूर पर सीमेन्ट बिजली के खंभे के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते तार नीचे होने के कारण वह तार के सम्पर्क में आ गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे छुड़ाया गया। तार के चपेट में आने के कारण शरीर की बाई ओर गंभीर रूप से झुलस गया। गांव वालों ने तत्काल एंबुलेंस के लिए संपर्क किया,पर एंबुलेंस खराब होने के कारण समय पर एम्बुलेंस नही मिला। जिसके बाद परिजनों ने बिरला से 3 किलोमीटर दूर मनीकोंटा मे स्थित सीआरपीएफ कैंप 228 बटालियन को घटना की जानकारी दिया गया। जिसे सुनकर तत्काल सीआरपीएफ कैंप के एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा पहुंचाया गया। अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुकमा जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणो का कहना है कि इस जर्जर,ढीले-ढाले तथा झूल रहे तारों के वजह से हमेशा भय का वातावरण बना रहता है।

 

कई बार स्थानीय लोगो द्वारा शिकायत की जा चुकी है

 

स्थानीय लोगों का और परिजनों का आरोप है कि इस बिजली का तार कई महीनों से जमीन से 6 फीट की दूरी पर ही है। इसकी शिकायत भी बिजली विभाग के कनिस्ट अभियंता को कई बार की जा चुकी है,उसके बाद भी इस तरफ किसी ने भी कोई ध्यान अब तक नहीं दिया। और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही बच्चे को करंट लगने से ही दर्दनाक हादसा हुआ है।