बदल गई अग्रेजों के जमाने से चली आ रही कानून की धाराएं... अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता होगी लागू...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

बदल गई अग्रेजों के जमाने से चली आ रही कानून की धाराएं...
अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता होगी लागू...
बदल गई अग्रेजों के जमाने से चली आ रही कानून की धाराएं... अब आईपीसी की धाराओं की जगह, भारतीय न्याय संहिता होगी लागू...


Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  - देश मे आईपीसी की धाराओं की जगह अब भारतीय न्याय संहिता होने के अवसर पर झिलमिली थाना के द्वारा थाना परिसर में सेमिनार कर नए कानून की जानकारी दी गयी । सेमिनार में नायब तहसीलदार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी भैयाथान , नसीम उद्दीन थाना प्रभारी झिलमिली सहित वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के द्वारा लोगो को कानून के धाराओं में हुए बदलाव की जानकारी देते हुए आने वाले समय मे पुलिस की कार्यशैली को सेमिनार में रखा जिससे आम  जनता नए कानूनों को अच्छी तरह से समझ सके । थाना प्रभारी के द्वारा सेमिनार में आये हुए स्कूली छात्र छात्राओं को भी कानून के बारे प्रमुखता से बताया गया । आयोजित सेमिनार में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,  जनप्रतिनिधि , मीडिया के लोग , छात्र छात्राएं सहित थाना के स्टॉप मौजूद रहे ।