जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस 6 सितम्बर को करेगी बकावंड SDM कार्यालय का घेराव कर सौंपेंगे स्थानीय विधायक,सांसद व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - नीलाम्बर सेठिया




जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस 6 सितम्बर को करेगी बकावंड SDM कार्यालय का घेराव कर सौंपेंगे स्थानीय विधायक,सांसद व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - नीलाम्बर सेठिया
नीलाम्बर सेठिया ने मांगा विधायक से इस्तीफा कहा अपने वायदों के साथ जन समस्याओं को हल नहीं किये जाने की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक इस्तीफा दें या मुख्यमंत्री अगर विधायक महोदय की बात नहीं सुनते तो राज्यपाल को पत्र लिख अपना समर्थन वापस ले
जगदलपुर : श्रेष्ठ बस्तर, श्रेष्ठ बस्तर विधानसभा का संकल्प ले कर लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” पार्टी एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर करते हुए कहा है कि,जनता कांग्रेस जे के अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व मुक्तिमोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया एवं मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जनहितैषी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर 06 सितंम्बर को बस्तर विधानसभा करने की बात कही है।
मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस की उठ जारी विज्ञप्ति के माध्यम अपने बयान में मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं अजीत जोगी युवा मोर्चा” नेता नीलाम्बर सेठिया ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के साथ विधायक द्वारा आज तक जनता के लिए घोषित वायदों को पूरा नहीं किया गया है नीलाम्बर सेठिया ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री जनता का नेता नहीं होता जनता अपने विधायक को चुनती है और उसी से आशा रखती है अब अगर विधायक अपनी क्षेत्र के जनता के समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री यानी कि प्रदेश सरकार से नहीं करवा सकते तो उन्हें क्यों नहीं जनता के लिए काम नहीं करने की जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को पत्र लिखकर अपना समर्थन जो उन्होंने सरकार बनाने मुख्यमंत्री को दिए वह समर्थन वापस ले लेना चाहिए या फिर विधायक महोदय जनता की समस्याओं को हल नहीं करने की नाकामी को स्वीकार करें और अपना इस्तीफा दे ?
नीलाम्बर सेठिया ने कहा है कि, जब प्रदेश की सरकार को जनता की फिक्र नहीं विधायक अपनी जिम्मेदारी ना निभा सके तो जाहिर है आम जीवन में समस्याएं और बढ़ ही जाएगी जनता की इसी बात को बुलंद करने हमारे द्वारा अपने सभी बस्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं जनता की भागीदारी के साथ 06 सितंम्बर को एसडीएम का घेराव किया जाएगा।
नीलाम्बर सेठिया ने अपने बिभिन्न सूत्री मांगों को लेकर कहा कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र के किसान को डबल खेती, मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, उद्योग ,कोल्ड स्टोरेज, बकावंड, बस्तर ,को मॉडल बनाया जाए युवा को रोजगार मिले, बस्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़क चौड़ीकरण, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा देने के विषय सहित पुनर्वास पैकेज के तहत व ऐसे लोग जो गरीबी की समस्याओं के चलते बसर नहीं कर पाते उन्हें पुनर्वास पैकेज के तहत अटल आवास प्रदान करने की मांग प्रमुख है इसी के साथ साथ विधवा पेंशन राशि 15 सौ रुपए देने की बात कही गई थी परन्तु इस विषय मे छलावा किया गया और पेंशन की राशि केवल डेड सो रुपए बढ़ाया गया है यह राशि 15सौ किया जाए।
अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि नियमितीकरण को लेकर सरकार केवल जन संवेदनाएं बटोरती रही है जबकि काम नहीं हुआ हमारी मांग है कि सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए,नगरनार स्टील प्लांट एवं सरकारी नौकरी में बस्तर के स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिया जाए बाहरी टेकेदार कमीशन के तौर पर विभिन्न ग्राम पंचायत सोलर लाइट लगाकर सरपंच सचिव को भुगतान करने का दबाव डालकर,वन भूमि पट्टा व किसान बोर कनन, नाम से फर्जीवाड़ा कर नजूल भू माफिया व, रेत माफिया, गिट्टी माफिया, को विधायक लखेश्वर बघेल ने बढ़ावा दे रहे हैं।