CG:जनता और प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है कोटवार : विधायक आशीष छाबड़ा...नगर बेरला में कोटवार भवन निर्माण कार्य हेतु किए 06 लाख रुपए की घोषणा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर बेरला में विधानसभा स्तरीय कोटवार सम्मेलन में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल.. सर्वप्रथम छत्तीसगढ महतारी की छायाचित्र में माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किए..इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि..कोटवार गाँव में जनता और प्रशासन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है,कोटवार गांव के प्रथम प्रशानिक नागरिक होते हैं कोटवारों द्वारा ही शासन - प्रशासन किसी सरकारी योजना , और कार्यक्रमो को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करता है ऐसे में वह सरकारी अमले में अहम भूमिका निभाता है,कोटवार की गाँव में महत्वपूर्ण भूमिका है,राजस्व, पुलिस, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के कार्य में कोटवार ही सहयोग करते हैं,क्योंकि कोटवार ही है ,जो ग्रामीण स्तर पर प्राकृतिक आपदाओं की सूचना, राजस्व वसूली में सहायता, वन्य पशु-पक्षियों के रक्षण, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, गांव में शासकीय सूचनाओं के प्रसार सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं,कोटवारो की मांग अनुरूप विधायक ने कोटवार भवन निर्माण कार्य हेतु 06 लाख रुपए की घोषणा* इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष,राजेश दुबे सभापति,युगल किशोर उर्वसा SDM बेरला,मनोज कुमार गुप्ता तहसीलदार,प्रवीण शर्मा,मनोज शर्मा, देवशरण गोसाई, बलदाऊ प्रसाद शर्मा, विजय जैन,किशन साहू,गंगू धीवर,गोपाल साहू, खेदू साहू,नेहा सुराना, जनक धीवर,मोहन सिंह चौहान अध्यक्ष कोटवार संघ बेरला,मदन दास मानिकपुरी, परेटन दास मानिकपुरी, डोमनदास मानिकपूरी,राजेश कुमार चौहान, तुम्मन लाल चौहान,राजेंद्र कुमार मानिकपुरी,लेखराम यादव, दानीकुमार देवदास,देवी सिंह चौहान,सुमरन दास,जागेश चौहान, भुवनेश्वर चौहान, आनदराम चौहान,नूतनदास सहित बड़ी संख्या में कोटवार साथी सहित नगरवासी रहे उपस्थित