सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान के एक्सरे रूम व एक्सरे विभाग प्रतिक्षालय में मरीजों के लिए नही है बैठने व पंखे तक कि व्यवस्था....आखिर जिम्मेदार कौन...?

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान के एक्सरे रूम व एक्सरे विभाग प्रतिक्षालय में  मरीजों के लिए नही है बैठने व पंखे तक कि व्यवस्था....आखिर जिम्मेदार कौन...?
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान के एक्सरे रूम व एक्सरे विभाग प्रतिक्षालय में मरीजों के लिए नही है बैठने व पंखे तक कि व्यवस्था....आखिर जिम्मेदार कौन...?


Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  - स्वास्थ सुविधाओ को लेकर शासन प्रशासन हर स्तर से संवेदनशील है परंतु मरीजों के सुविधा के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में बने एक्सरे रूम का हाल कुछ और ही बयां कर रहा है...?

मामला भैयाथान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां बीते इस भीषण गर्मी में  तापमान 46 डिर्गी भी पार कर चुका था जिसके लिए प्रशासन के द्वारा लोगो को अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही सुबह 11 से 4 बजे तक निकलने हेतु निवेदन किया गया था । इस स्थिति में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही इस हद तक बढ़ी की आज तक एक्सरे कराने आये मरीजों को एक्सरे रूम में गर्मी से निजात दिलाने हेतु एक पंखा व बैठने हेतु प्रयाप्त कुर्सी लगाना तक आवश्यक नही समझे ऐसे में सवाल यह उठता है की ये छोटी छोटी समस्या जो आसानी से खत्म हो सकती थी उसको आज तक जस का तस रखा गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग भैयाथान को शासन प्रशासन का कोई डर नही है । 

 

*एक्सरे कराने आये मरीजों के लिए बना प्रतिक्षालाय का हाल बद से बत्तर ...*


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बनाया गया एक्सरे विभाग में व्यवस्था के नाम पर मरीजों के लिए कुछ भी नही है एक्सरे रूम में न तो पंखा है और न हीं बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी , मरीज या साथ में आये परिजन जब एक्सरे कराने पहुचते है तो एक्सरे रूम में बने प्लेटफॉर्म में ही गर्मी और तपन के बीच अपनी अपनी बारी का इंतजार करते हैं वहिं इससे भी बद से बत्तर तो एक्सरे विभाग प्रतीक्षालय का है जो बस नाम मात्र का दिखावा है न तो कभी साफ सुथरा रहता है न ही वहां पर बैठने के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था दी गयी है यहां तक की एक पंखा का व्यवस्था भी नही है जो कई सवाल को जन्म देता है आखिर इतनी लचर व्यवस्था क्यों है इसका क्या कारण है जिम्मेदार कौन हैं ये सब समझ से परे है।

 

*कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर ने किया था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान का निरीक्षण लेकिन स्थिति जस की तस ... शायद स्वास्थ्य विभाग को नही है किसी का डर....*

 

आपको बता दे पिछले महीने ही जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए हर स्तर से व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश संबंधित लोगो को दीये थे किंतु इस लचर व्यवस्था को देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि कलेक्टर के निर्देश का स्वास्थ्य विभाग को कोई असर नही है अन्यथा ये सब छोटी छोटी व्यवस्था में सुधार हो गया होता । सूत्रों की माने तो इन सब व्यवस्थाओं को लेकर आये दिन हॉस्पिटल में मरीजों के परिजनों से कहा सुनी होते रहता है ऐसा लगता है शायद स्वास्थ विभाग के लचर व्यवस्था ही इन सब कारणों का जिम्मेदार है ।