भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने की केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात, बिंदुवार चर्चा कर सौंपा माँग पत्र

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने की केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात, बिंदुवार चर्चा कर सौंपा माँग पत्र
भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने की केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात, बिंदुवार चर्चा कर सौंपा माँग पत्र

जगदलपुर को विशाखापट्टनम, भुनेश्वर, कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई से जोड़ने की कि गई पहल

 वर्तमान में संचालित सेवा का निर्धारण करते हुए हैदराबाद जगदलपुर रायपुर ऐआई 9885 रायपुर जगदलपुर हैदराबाद ऐआई 9886 रायपुर सुबह 10:00 बजे पहुंचने का किया गया आग्रह

भाजपा बस्तर विकास के लिये संकल्पित, उड्डयन मंत्री से हुई सार्थक चर्चा-दिनेश कश्यप


जगदलपुर।

केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बस्तर विकास के लिए बस्तर भाजपा प्रतिनिधि मिलने पहुंचे।बस्तर के विकास का रोडमैप लेकर दिल्ली गये भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को  केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की अगुवाई में बस्तर में हवाई सुविधा के सेवाओं का विस्तार करने बिंदुवार चर्चा की,जिसमें वर्तमान में भारत सरकार की महत्वकांक्षी संपर्क योजना उड़ान के तहत जगदलपुर में हवाई सुविधा दी जा रही है इसलिए बस्तर की जनता आपकी एवं भारत सरकार की शुक्रगुजार है बस्तर के विकास के लिए बेहतर हवाई सुविधा आवश्यकता है औद्योगिक विकास में नगरनार एवं एनएमडीसी इस्पात संयंत्र बहुत जल्द प्रारंभ होने को है साथ ही लघु उद्योगों एवं अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में बढ़ावा  के लिए बस्तर में पर्यटन के विकास साथ ही पूरा बस्तर एल डब्ल्यू ई आकांक्षी जिले हैं स्वास्थ सुविधाओं के लिए भी हवाई सुविधा आवश्यक है क्योंकि बस्तर में सड़क आवागमन के बाद रेलवे की सुविधा नगण्य है इसलिए भी विमान सेवा की महती आवश्यकता है। जिसमें वर्तमान में विजिबिलिटी रिस्ट्रिक्टेड 5000 मीटर को हटाते  हुए 2500 मीटर एवं वर्तमान में संचालित सेवा का निर्धारण करते हुए हैदराबाद जगदलपुर रायपुर एआई 9885 रायपुर जगदलपुर हैदराबाद एआई 9886 रायपुर सुबह 10:00 बजे पहुंचने का आग्रह बस्तर जिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया गया है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा उड्डयन मंत्री से यह भी कहा गया है जिसमें हैदराबाद रायपुर 6ई 7248 इंडिगो 18/10/डिसीई हैदराबाद से जगदलपुर रायपुर 20/10/एयन6ई संचालित होने से सुबह एवं शाम सेवा उपलब्ध होगी जिसमें शासकीय कार्य व्यवसायियों के लिए उचित होगा।       

              प्रतिनिधि मंडल द्वारा जगदलपुर को विशाखापट्टनम भुनेश्वर कोलकाता बेंगलुरु मुंबई से भी जोड़ने का आग्रह विमानन मंत्री से किया गया है। साथ ही अन्य हवाई  सुविधाओं के लिये माँग पत्र भी केन्द्रीय विमानन मंत्री को सौपा। विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने भाजपा प्रतिनिधि मण्डल से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।

बस्तर को बेहतर बनाने का संकल्प लेकर बस्तर के आला भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल विगत तीन दिनों से दिल्ली प्रवास पर है और बस्तर के विकास के लिये  केन्द्रीय मंत्रियों से सीधे मुलाकात कर रहा है। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बस्तर के भाजपा नेताओं ने सार्थक भेंट मंगलवार एवं बुधवार को की थी। 

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने फोन पर बताया कि केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सकारात्मक भेंट हुई है। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने बस्तर के तीव्र विकास के लिये हवाई सुविधाओं के विस्तार को अत्यंत आवश्यक बताया,जिसे स्वीकारते हुए केन्द्रीय विमानन मंत्री ने आश्वस्त किया है।

केन्द्रीय विमानन मंत्री से मिलने गये भाजपा प्रतिनिधि मण्डल में कांकेर सांसद मोहन मण्डावी,बिलासपुर सांसद अरूण साव,दुर्ग सांसद विजय बघेल,राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,रायपुर सांसद सुनील सोनी,सांसद गुहाराम अजगले,भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी,पूर्व मंत्री लता ऊसेण्डी,महेश गागडा़,डाॅ.सुभाऊ कश्यप,पूर्व विधायक संतोष बाफना,श्रीनिवासराव मद्दी,बैदूराम कश्यप,कमलचंद भंजदेव,अनिता नेताम,बाबुल नाग,दिलीप कुशवाहा आदि शामिल थे।