महाशिवरात्रि मेला देवगढ़ धाम में पत्रकारों की बैठक व्यवस्था हेतु जनपद सीईओ एवं नोडल अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन ।




नया भारत सितेश सिरदार:–उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत देव टिकरा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तमाम तरह की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा संचालित की जाती है लेकिन लगातार खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार साथियों की बैठक हेतु टेंट व्यवस्था नहीं की जाती जिसे लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में संघ के द्वारा जनपद सीईओ एवं नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि जिला व ब्लाक के पत्रकार साथी जो लगातार मेला का समाचार कवरेज करने आते हैं उनकी बैठक व्यवस्था नहीं की जाती है इस वर्ष बैठक व्यवस्था हेतु अलग से टेंट लगाई जाए। बातचीत केे दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक व्यवस्था् अनिवार्यता की बात कही l इस दौरान जिला अध्यक्ष अखिलेश जयसवाल,जिला महामंत्री प्रफुल्ल यादव,जिलाउपाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति,जिला सचिव देवराज सिंह,जिला कोषाध्यक्ष नेपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुर राधेश्याम जयसवाल,ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुर राजेश प्रसाद गुप्ता,दीनानाथ यादव विजेंद्र प्रजापति व अन्य साथी उपस्थित थे।