137 की मौत: यूक्रेन पर हुए रूस के हमले में 137 लोगों की मौत.... रूस ने यूक्रेन पर किए 203 हमले.... 74 सैन्य ठिकाने तबाह.... Ukraine-Russia जंग के बीच एक्शन में PM Modi.... पुतिन से फोन पर बोले- हिंसा को तत्काल खत्म करें......
Russia-Ukraine Crisis President Volodymyr Zelensky PM Modi on Ukraine-Russia War Vladimir Putin




...
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के अनुसार रूस के हमले के पहले दिन 137 लोगों की जान चले गई है। पहले दिन की लड़ाई के बाद मरने वालों की संख्या 137 हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान की तरह यूक्रेन में भी हाथ खड़े कर दिए हैं। जो बाइडन ने यूक्रेन में अमेरिकी सेना भेजने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। अब तक यूक्रेन पर 203 हमले किए गए हैं। रूस ने यूक्रेन पर 11 एयरड्रोम समेत जमीनी क्षेत्र में मौजूद करीब 74 सैन्य बुनियादी सुविधाओं को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। वहीं यूक्रेन ने कहा कि हमले के पहले दिन रूस ने 203 हमले किए।
यूक्रेन-रूस युद्ध से पैदा हुए संकट से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत भी अछूता नहीं रह सकता। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्टिव मोड में आ चुके हैं। उन्होंने बड़ी पहल करते हुए खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और शांति की दिशा में कदम बढ़ाने को कहा। पीएम मोदी और पुतिन के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। पीएम मोदी और पुतिन के बीच इस बातचीत में युद्ध शुरू होने के बाद के हालात पर चर्चा हुई। इस बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन से जुड़े हाल के घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी।
तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस और नाटो समूह के बीच विवाद को सिर्फ ईमानदार बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसा को तत्काल खत्म करने की अपील की और राजनयिक स्तर की वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से जो बातचीत की, उसका आधार दिल्ली में यूक्रेन की ओर से की गई एक इमोशनल अपील भी थी, जिसमें यूक्रेन के राजदूत ने भारत और रूस के बेहतर संबंधों की याद दिलाते हुए पीएम मोदी से बातचीत करने और टेंशन खत्म कराने की अपील की।
इसके कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सीसीएस यानी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात करने का फैसला लिया गया। पीएम मोदी ने पुतिन से शांति बहाल करने की अपील की तो साथ ही यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, खास तौर पर वहां फंसे छात्रों की सुरक्षा के संबंध में भी भारत की चिंताओं से पुतिन को अवगत कराया। इसके बाद पुतिन ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल बाहर निकालने के लिए अपने अधिकारियों को आदेश जारी करने का भरोसा भी दिया है।