IAS पर दहेज प्रताड़ना का केस: पत्नी ने कलेक्टर पति के खिलाफ दर्ज करायी FIR…. पत्नी ने कहा, ब्लैकमेल करते हैं पति.... पद का दुरुपयोग कर मामला दबाने का आरोप.... IAS बोले, पत्नी ही मुझे मारती थी.....




बिहार। डीएम सज्जन राजशेखर पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा को लेकर मुजफ्फरपुर के नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अपने डीएम पति पर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। डीएम द्वारा उन्हें बार-बार किए जा रहे ब्लैकमेल का भी जिक्र किया है। पत्नी ने प्राथमिकी में लिखा है- उनके डीएम पति कहते हैं कि अगर तुम मेरे खिलाफ कुछ करोगी, तो मैं तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ूंगा। जैसा वे बाहर से दिखते हैं, वैसा वे अंदर से एकदम नहीं हैं। वे गुस्सैल प्रवृत्ति के हैं। आशंका है कि उनके दोनों बच्चों को पति हानि पहुंचा सकते हैं।
वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके दोनों बच्चों को उन्होंने अपने कब्जे में कर रखा है। पीड़िता का कहना है कि उनहोंने व्हाटसअप पर चैटिंग व तस्वीर को साक्ष्य के तौर पर रखा गया है। आगे कहा कि पति के प्रताड़ना के कारण वे कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए केस फाइल कर चुकी हैं। कहा कि बच्चों के अभिरक्षा के लिए अगले सप्ताह में हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगी। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि शिवहर डीएम के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान के साथ सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पत्नी का दावा है कि 15 जून को उनके एक साल के बेटे का जन्म दिन था।
इसमें उनके पति शिवहर डीएम आए। उन्हें रुकने को कहा गया, मगर वे रुके नहीं। साथ ही तीन साल की बेटी को जबरन लेकर चले गए, जबकि बच्ची चिल्लाती रही। पीड़िता का कहना है कि उनकी मां ने बच्ची को रोकने की कोशिश की तो पति ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया गया। इसमें वे घायल हो गईं। इसकी तस्वीर भी पुलिस को दी गई है। पीड़िता ने कहा कि उनके पति पद का दुरुपयोग कर उन्हें फंसाने की धमकी देते हैं।