CG- 'पापा की परियों' में जमकर चले लात-घूसों VIDEO: गली के गुंडों की तरह लड़ रहीं कालेज की ये लड़कियां.... छात्राओं ने एक दूसरे पर बरसाए डंडे.... की गालियों की बौछार.... गालियां भी ऐसी कि सुनकर रूह कांप जाए.... देखिए VIDEO......

CG- 'पापा की परियों' में जमकर चले लात-घूसों VIDEO: गली के गुंडों की तरह लड़ रहीं कालेज की ये लड़कियां.... छात्राओं ने एक दूसरे पर बरसाए डंडे.... की गालियों की बौछार.... गालियां भी ऐसी कि सुनकर रूह कांप जाए.... देखिए VIDEO......

....

दुर्ग 17 दिसंबर 2021। साइंस कॉलेज में पढ़ने वाली दो लड़कियां कालेज ग्राउंड में एक दूसरे का बाल पकड़कर खींचते और पटका-पटकी करते दिखे। दुर्ग के सांइस कॉलेज में दो छात्राएं आपस में एक दूसरे के साथ गुत्थमगुत्था करती दिख रही हैं। इतना ही नहीं वे एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही हैं। दुर्ग साइंस कॉलेज के अंदर छात्राओं के बीच झगड़े का वीडियो सामने आया है। वीडियो में भरी भीड़ के सामने दो लड़कियां आपस में एक दूसरे को गंदी गालियां देते हुए लात-घूंसे और डंडे बरसा रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उनके साथ भी उन्हें समझाते हैं। मगर वह किसी की नहीं सुन रहीं, बल्कि एक जगह से दूसरे जगह जाकर मारपीट कर रही हैं।

जिन दो लड़कियों के बीच झगड़ा हुआ है वो दुर्ग सांईस कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर व सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं। जब कॉलज के प्रिंसिपल आरएन सिंह ने दोनों को लड़ते हुए देखा तो उनकी क्लास लगाई है। दोनों को अल्टीमेटम दिया गा है कि यदि आगे इस तरह की घटना हुई तो दोनों को निष्कासित कर दिया जाएगा। प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने अब तक की नौकरी में पहली बार लड़कियों को इस तरह झगड़ा करते देखा है।

साइंस कॉलेज की दो लड़कियां किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा करने लगीं। दोनों एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां दे रही थीं। बात इतनी बढ़ी की मारपीट तक पहुंच गई। उनकी दोस्तों ने उन्हें समझाया लेकिन वे दोनों एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाती रहीं। इसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह डंडा लेकर एक दूसरे को मारने दौड़ीं। इसी दौरान राउंड में निकले प्रिंसिपल आरएन सिंह ने उन्हें लड़ते देखकर फटकार लगाई और उन्हें अपने चैंबर में बुलाया। वहीं दोनों लड़कियों की मां को भी बुलाया गया और समझाया गया।