सोना हुआ सस्ता: सोना खरीदने का बेहतरीन मौका.... रिकॉर्ड हाई से 7400 रुपए से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है सोना.... चांदी के दाम में बड़ी गिरावट हुई दर्ज.... जानें 24 और 22 कैरेट गोल्ड का नया भाव?.....




...
नई दिल्ली 17 दिसंबर 2021। सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 398 रुपये के लाभ के साथ 47,762 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,033 रुपये की तेजी के साथ 61,147 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,114 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.62 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7439 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।
सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18269 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।