कोलंबिया के अमेजन जंगल में हुआ एक ऐसा चमत्कार जिसको देखने सुनने के बाद हर कोई रह गया हैरान जाने सब कुछ पढ़ें पूरी खबर




दुनिया चमत्कारों से भरी हुई है और कुछ चमत्कार ऐसे होते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल होता है। कोलंबिया के अमेजन जंगल में भी एक ऐसा ही चमत्कार हुआ है, जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान है।लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया में हुए विमान हादसे के 40 दिनों के बाद भयानक अमेजन जंगल से 4 बच्चों को जिंदा खोजा गया है और ये बच्चे जिस हालत में मिले हैं, उसे देखकर रेस्क्यू टीम भी हैरान रह गई, कि भला ये सभी भयानक परिस्थितियों में बच कैसे गये।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेड्रो ने शनिवार को कहा है, कि पांच सप्ताह के गहन तलाशी अभियान के बाद देश के अमेजन वर्षावन में पिछले महीने एक विमान दुर्घटना में जीवित बचे चार बच्चों को जिंदा रेस्क्यू किया है।
1 मई को हुआ था विमान हादसा
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेड्रो ने अपने बयान में कहा है, कि "पूरे देश के लिए एक खुशी! कोलम्बियाई जंगल में 40 दिन पहले खो गए 4 बच्चे जीवित मिले हैं।"
राष्ट्रपति पेड्रो ने भाई-बहनों को खोजने और बचाने के लिए ऑपरेशन में भाग लेने वाले कई सैन्य और स्वदेशी लोगों की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें रेस्क्यू टीम के साथ बहुत बुरी स्थिति में बच्चों को देखा जा रहा है।
राष्ट्रपति पेट्रो ने संवाददाताओं से कहा, कि फोटो में दुबले-पतले दिखने वाले भाई-बहन अकेले थे जब खोजकर्ताओं ने उन्हें ढूंढा और अब उनका इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति ने कहा, कि युवा "अस्तित्व का उदाहरण" हैं और उन्होंने भविष्यवाणी की, कि उनकी कहानी "इतिहास में बनी रहेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन बच्चों को जिंदा बचाया गया है, उनके नाम लेस्ली जैकोम्बेयर मुकुटुय (13 साल), सोलेनी जैकबोम्बेयर मुकुटुय (9 साल), टीएन रानोक मुकुटुय (4 साल) और क्रिस्टिन रानोक मुकुटुय (12 महीने) घातक विमान दुर्घटना में बचने वाले बच्चे हैं। इनके अलावा, बाकी सभी लोगों की मौत हो गई थी।
ये विमान हादसा एक मई को हुई थीस जब छह यात्रियों और एक पायलट के साथ सेसना सिंगल-इंजन प्रोपेलर विमान ने इंजन की खराबी के कारण आपात स्थिति की घोषणा की थी।
दुर्घटना में बच्चों की मां, मागदालेना मुकुटुय वालेंसिया, पायलट और एक स्वदेशी नेता की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटनाग्रस्त विमान दुर्घटना के दो सप्ताह बाद 16 मई को कोलम्बियाई वर्षावन के एक घने हिस्से में पाया गया था, और शवों को क्षेत्र से बरामद किया गया था। लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चल पाया था।
सेना ने चलाया था गहन तलाशी अभियान
गहरे वर्षावन में बच्चों के लापता होने से सेना के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। सेना ने शुक्रवार को तस्वीरें ट्वीट कीं, जिसमें सैनिकों और स्वयंसेवकों का एक समूह बच्चों के साथ दिख रहा है, जो थर्मल कंबल में लिपटे हुए हैं। वहीं, सैनिक सबसे छोटे बच्चे को दूध पिला रहे थे।
कोलंबिया के सैन्य कमांड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "हमारे संयुक्त प्रयासों की वजह से ये ऑपरेसन कामयाब हो पाया है।" लोगों का कहना है, कि 12 महीने के बच्चे का 40 दिनों तक घने जंगल में जिंदा रहना, किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि वहां उस बच्चे के इतने दिनों तक जिंदा रहने की कोई वजह नहीं थी।
बच्चों ने बताया, कि वो पेड़-पौधों के बीच किसी तरह से रह रहे थे। वहीं, राष्ट्रपति ने कहा, कि ये बच्चे काफी कमजोर हो गये हैं और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, हालांकि वो सुरक्षित हैं। बच्चों के पास से कुछ फल भी मिले हैं, जिन्हें खाकर वो जिंदा बचे थे।