लॉकडाउन ब्रेकिंग: कोरोना का खौफ.... लॉकडाउन को फिर 31 अगस्त तक बढ़ाया गया.... रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू.... देखें गाइडलाइन......

लॉकडाउन ब्रेकिंग: कोरोना का खौफ.... लॉकडाउन को फिर 31 अगस्त तक बढ़ाया गया.... रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू.... देखें गाइडलाइन......

डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। 31 अगस्त तक पाबंदियां लागू रहेंगी। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन को 15 से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। अभी लोकल ट्रेन को चलाने का फैसला नहीं लिया गया है। फिलहाल, मेट्रो, बस, ऑटो चलते रहेंगे। जबकि, रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी किया गया है। 

 

 


पहले नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से था। लोगों से कोरोना गाइडलाइंस मानने की अपील की गई है। महामारी की दूसरी लहर में बंगाल में 16 मई से ही लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां लागू है और इसे नियमित अंतराल पर कुछ छूटों के साथ बढ़ाया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक बार फिर वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्र की ओर से राज्य को टीके की जरूरत के अनुरूप खुराक नहीं मिल रहीं। उन्होंने कहा कि अगर हमें टीके मिलते तो हम ग्रामीण आबादी को कम से कम एक खुराक दे पाते और फिर हम लोकल ट्रेन बहाल कर सकते थे।

 

 

बंगाल के कोरोना मीटर की बात करें तो राज्य में अब तक 18,258 लोग इस महामारी के आगे दम तोड़ चुके हैं। बंगाल का डेथ रेट दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा रहा है। वहीं राज्य में अब तक कुल 15,35,699 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बंगाल के लोगों के लिए परेशानी की बात ये है कि लोकल ट्रेन को अभी भी हरी झंडी नहीं दिखाई गई है। तर्क दिया जा रहा है कि जब तक राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती। तब तक लोकल ट्रेन को चालू नहीं किया जा सकता। वहीं जोर तो इस बात पर भी दिया जा रहा है कि गांव में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाना जरूरी है।