भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को गैर-स्मार्टफोन यूजर्स के लिए विशेष यूपीआई (UPI 123PAY) लॉन्च किया।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को गैर-स्मार्टफोन यूजर्स के लिए विशेष यूपीआई (UPI 123PAY) लॉन्च किया।

NBL,. 08/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को गैर-स्मार्टफोन यूजर्स के लिए विशेष यूपीआई (UPI 123PAY) लॉन्च किया, पढ़े विस्तार से...। 

उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल भुगतान नेटवर्क को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने इस नई सेवा को UPI 123PAY नाम दिया है।

इसकी मदद से ऐसे यूजर्स भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे जिनके पास स्मार्टफोन न होकर केवल फीचर फोन है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसे लॉन्च किया। आंकड़ों के अनुसार भारत में करीब 40 करोड़ ऐसे लोग हैं जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।

आरबीआई की ओर से डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है। 'डिजीसाथी' नाम की इस हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट - 'डिजीसाथी डॉट कॉम' और फोन नंबर - '14431' और '1800 891 3333' के जरिए ली जा सकती है।

RBI Governor Shaktikanta Das launches UPI 123PAY, which will allow India's 40 crore feature phone users to access the payment service.. 

शक्तिकांत दास ने इस मौके पर कहा कि समाज के निचले तबके के 'वंचित लोग', खासकर ग्रामीण इलाकों में भी अब यूपीआई सेवाओं का उपयोग लोग कर सकेंगे।

UPI Payment with feature Phone: फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट

फीचर फोन वे होते हैं जिसमें केवल कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा होती है। ऐसे में देश में बड़ा तबका है जो इसका इस्तेमाल करता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका खूब इस्तेमाल होता है। ऐसे में UPI123Pay की मदद से फीचर फोन यूजर्स स्मार्टफोन यूजर्स की तरह ही डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। यूजर्स इससे काफी छोटी राशि का भी भुगतान कर सकेंगे।

ट्राई के अक्टूबर 2021 के आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 118 करोड़ फोन यूजर्स हैं। इसमें से बड़ी संख्या में अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक जुलाई 2021 में करीब 74 करोड़ यूजर्स के पास स्मार्टफोन था।