भंवर गणेश की ऐतिहासिक मूर्ति किया गया ग्रामीणों को सुपुर्द बाजे गाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में लेने पहुंच लोग आसपास गांव में हर्ष का माहौल पढ़े पूरी खबर

भंवर गणेश की ऐतिहासिक मूर्ति किया गया ग्रामीणों को सुपुर्द बाजे गाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में लेने पहुंच लोग आसपास गांव में हर्ष का माहौल पढ़े पूरी खबर
भंवर गणेश की ऐतिहासिक मूर्ति किया गया ग्रामीणों को सुपुर्द बाजे गाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में लेने पहुंच लोग आसपास गांव में हर्ष का माहौल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक से कुछ महीने पहले चोरी किए गए भंवर  गणेश की मूर्ति को बिलासपुर पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत जाँच पड़ताल के बाद खोज निकाली थी प्लानिंग कर चोरों को पकड़ा गया था जो अब सलाखों के पीछे हैं भंवर गणेश की पौराणिक व ऐतिहासिक मूर्ति को फॉर्मेलिटी पूरी करके मस्तूरी पुलिस के द्वारा आज ग्रामीणों को सौंप दिया गया मूर्ति को ले जाने ग्रामीण बाजे गाजे के साथ थाना पहुंचे थे जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर ऐतिहासिक मूर्ति को ले जाया जा रहा है मूर्ति ले जाने के लिए इटवा पाली कोनी सरसेनी मस्तूरी आदि गावों से भारी संख्या में ग्रामीण मस्तूरी पहुंचे हुए थे ग्रामीण डीजे की धुन पर थिरकते हुए मूर्ति को ले जाते नजर आए ऐतिहासिक मूर्ति भंवर गणेश जी को गाड़ी में सवार करके आगे आगे डीजे और पीछे पीछे सैकड़ो की संख्या में लोग झूमते नाचते नजर आये इनकी ख़ुशी हर्षो उल्लास देखते ही बनती है वही इस ख़ुशी के अवसर पर पाली सरपंच पुत्र योगेश ने कहाँ की ये हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी का पल है क्यों की मूर्ति चोरी होने से गांव वाले बहुत दुखी थे अब सबके चेहरे खिलखिला उठा है वही कोनी सरपंच मनीराम कैवर्त ने बिलासपुर पुलिस को धन्यवाद् ज्ञापित किया है उन्होंने कहाँ की पुलिस की मेहनत का ही नतीजा है जो आज हम ऐतिहासिक मूर्ति को पुनःस्थापित करने जा रहे है इस अवसर पर सरपंच टीकाराम जगत केंवट मनीराम धन्नू अनिल योगेश राकेश शोभित महेश महेश पुजारी सीताराम राजकुमार रामकुमार गौचरण ज्ञानदीप राधेश्याम दुर्गा आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे