CG- 812 लोगों को नोटिस: फ्लैट बुक किया पर राशि जमा नहीं की.... राशि जमा नहीं करने पर फ्लैट्स होगें निरस्त.... फ्लैट्स फिर से होगें विक्रय.... 812 लोगों को नोटिस जारी......
The amount was not deposited on the flat book for years gave notice to 812 people The flats will be canceled




...
रायपुर 12 फरवरी 2022। फ्लैट बुक पर वर्षों से राशि जमा नहीं की किया। आरडीए ने 812 लोगों को नोटिस दिया। राशि जमा नहीं करने पर फ्लैट्स निरस्त होगें। खाली होने वाले फ्लैट्स फिर से विक्रय होगें। रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में फ्लैट्स की बुकिंग कर वर्षों तक राशि जमा नहीं करने वालों के प्रति अब बकाया राशि देने अथवा बुकिंग निरस्त कर पंजीयन राशि राजसात करने की कार्रवाई शुरु की गई है। प्राधिकरण ने कमल विहार और इंद्रप्रस्थ रायपुरा के अंतर्गत ऐसे 812 आवंटितियों को नोटिस जारी करने के बाद समाचार पत्रों में नाम और बकाया राशि के साथ आम सूचना प्रकाशित की है।
प्राधिकरण व्दारा व्दारा निर्धारित समय में राशि जमा नहीं करने वालों को आवंटित फ्लैट्स का आवंटन निरस्त कर उसे पुनः विक्रय किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार योजना के सेक्टर 1, 2, 4, 7, 7ए,8ए में 607 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 205 फ्लैट्स के आवंटितियों को बकाया राशि जमा करने के लिए अंतिम नोटिस दिया गया है। इसमें 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके, ईड्ब्लूएस, एलाईजी के फ्लैट्स शामिल हैं। इनमें कमल विहार में 607 आवंटियों से 4.68 लाख से 21.27 लाख रुपए तक लिया जाना है।
वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 205 आवंटितियों से 4.33 लाख से 13.65 लाख रुपए लिया जाना शेष है। रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा बुकिंग कराने वाले आवंटियों से प्राप्त होने वाली राशि से ही फ़्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। परंतु कुछ आवंटितियों व्दारा निर्धारित समय पर राशि नहीं दिए जाने से निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है। ऐसे में प्राधिकरण व्दारा बकाया राशि नहीं देने वाले आवंटियो का आवंटन निरस्त कर पुनः विक्रय किए जाने से जो राशि प्राप्त होगी उसी से इन फ़्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिन आवंटियो ने राशि समय पर जमा की है उनके व्दारा भी बार - बार समय पर भुगतान नहीं करने वालों के आवंटन निरस्त कर अन्य जरूरतमंदो को विक्रय किए जाने की मांग की जाती रही है ताकि फ़्लैट्स का निर्माण शीघ्र पूरा किया जा सके जिस से उनका अपने घर का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके।