CG- कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हाथापाई VIDEO: MLA के समर्थक ने की हाथापाई.... दिग्गज नेताओं के सामने भारी बवाल.... कांग्रेस के मंच पर सांसद की मौजूदगी में पूर्व जिलाध्यक्ष का माइक छीना.... धक्का मारकर हटाया…. देखें VIDEO.......




नयाभारत, जशपुर 24 अक्टूबर 2021। कॉंग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था और कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता मौजूद थे। विधायक यूडी मिंज समर्थकों ने पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ धक्का मुकी की है। जशपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए मौजूद थे, इसी दौरान पवन ने संबोधन के दौरान पार्टी को लेकर अपनी पीड़ा बतानी शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यक्रम में माहौल गरम हो गया। भाषण में उन्होंने पार्टी की ओर से उनकी की गई उपेक्षा का जिक्र करना शुरू कर दिया और टीएस सिंहदेव के बारे में बोलने लगे।
पवन अग्रवाल को सिंहदेव समर्थक माना जाता है, जैसे ही उन्होंने जिलाध्यक्ष पद से हटाने के दर्द को बयां करना शुरू किया, तभी अचानक काँग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन मंच पर पहुँच गए और इसी बीच दोनो के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी काफी देर तक हंगामा होता रहा। जस दौरान कई लोगों ने बीच बचाव की भी कोशिश की। घटना को लेकर वीडियो भी वायरल हो गया है।जिसमें मंच पर मौजुद कुनकुरी विधायक यू डी मिंज के कट्टर समर्थक इफ़्तिख़ार हसन उर्फ़ गूड्डू मंच पर पहुँच कर पवन अग्रवाल से हाथापाई करते दिख रहे हैं।
ज़िला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ प्रभारी सप्तगिरी उल्का के सामने विधायक यू डी मिंज के कट्टर समर्थक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष इफ़्तिख़ार हसन ने मंच पर भाषण दे रहे ज़िला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल को मंच से ढकेला और हाथापाई करते हुए माईक छिन लिया। छत्तीसगढ़ प्रभारी सासंद सप्तगिरी उल्का चुपचाप इसे होते देखते रहे। मंच पर ही जशपुर के दो विधायक मौजुद थे, पर किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की। विवाद की वजह को लेकर बताया गया है कि पवन अग्रवाल सिंहदेव समर्थक हैं और जबकि वे मंच पर थे तो भाषण में सिंहदेव की तारीफ़ कर रहे थे।
देखें वीडियो