SP सुसाइड मामला बिग CG न्यूज: पूर्व CBI मजिस्ट्रेट का IPS सुसाइड केस पर बड़ा बयान.... सुसाइड के 9 साल बाद भी उनका लैपटॉप नहीं मिला.... निलंबित ADG जीपी सिंह को बचाया जा रहा.... कह दी ये बड़ी बात.....




रायपुर। IPS राहुल शर्मा सुसाइड केस में एक बार फिर सस्पेंडेड ADG जीपी सिंह पर उंगलियां उठने लगी हैं। CBI के पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल ने कहा कि इस केस में जीपी सिंह को बचाने की कोशिश हो रही है। CBI के पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल ने आगे कहा कि जीपी सिंह के साथ कुछ और अफसर भी इस केस में शामिल थे उन्हें भी बचाया जा रहा है क्योंकि राहुल शर्मा की मौत अकेले जीपी सिंह के बस की बात नहीं।
CBI के पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल साल 2012 के जुलाई से सितंबर महीने तक ही इस केस की जांच का हिस्सा रहे फिर उन्हें हटा दिया गया था। अब कुछ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ग्वाल इस केस में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। CBI के पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में भी हैं। इस वक्त जीपी सिंह पर भ्रष्टाचार और राजद्रोह का केस दर्ज है। CBI के पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल ने कहा कि इस केस में IPS राहुल शर्मा का लैपटॉप अब तक गायब है।
वो लैपटॉप में कई तरह के दस्तावेज और जरूरी जानकारियां रखते थे। आज तक उनकी कॉल डीटेल सामने नहीं आ सकी। जब घटना हुई तो बिलासपुर में नाकेबंदी की गई थी। CBI के पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल ने कहा कि मगर कुछ अफसरों को बिलासपुर से बाहर जाने दिया गया। आफिसर मेस जहां से राहुल शर्मा का शव बरामद किया गया वहां मौजूद लोगों से ठीक तरह से बयान नहीं लिए गए। इस केस की छानबीन कर रहे अफसरों के भी बयान लिए जाने थे मगर नहीं लिए गए। इस केस में सबूत छुपाने के प्रयास किए गए हैं।
12 मार्च 2012, यह वो तारीख है जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एसपी IPS राहुल शर्मा का शव ऑफिसर मेस में मिला था। इस केस में पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था। उसमें उन्होंने अपने बॉस द्वारा परेशान किए जाने की बात लिखी थी। जीपी सिंह तब बिलासपुर के आईजी थे। महासमुंद से रायपुर आए राहुल शर्मा केस में CBI के पूर्व मजिस्ट्रेट ने सुसाइड मामले की जांच पर सवाल उठाए। SP राहुल शर्मा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली थी।