CG डोंगरगढ़ पहाड़ी में लगी आग VIDEO: बम्लेश्वरी मंदिर में अचानक दिखने लगीं आग की लपटें.... 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक.... देखें VIDEO.....

CG डोंगरगढ़ पहाड़ी में लगी आग VIDEO: बम्लेश्वरी मंदिर में अचानक दिखने लगीं आग की लपटें.... 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक.... देखें VIDEO.....

....

राजनांदगांव 8 जनवरी 2022। बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी पर आग लग गई। आग की चपेट में आने से पहाड़ी पर खुले दस दुकानों में आग लग गई। डोंगरगढ़ के ऊपर पहाड़ पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर की दुकानों में आग लगने से लगभग 10 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई है। आग लगने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी की मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लगभग 10 से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जान की हानि नहीं हुई है। दुकानों का सामान जला है। क्षति का आंकलन कराया जाएगा। जांच जारी है। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ पर देर रात अचानक आग की लपटें दिखने लगीं। 

इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते पहाड़ पर सीढ़ियों के किनारे स्थित दुकानें एक-एक कर जलने लगी। दुकानों में रखी लाखों रुपए की पूजा सामग्री व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है आखिर अचानक देर रात दुकानों में आग कैसे लगी। यह कोई हादसा है या फिर किसी ने जानबूझकर आई लगाई है। मां ब्लेश्वरी पहाड़ में मंदिर तक जाने के लए सीढ़ियां बनी हुई हैं। इन्हीं सीढ़ियों के किनारे सैकड़ों की संख्या में दुकाने हैं, जिसमें लोग पूजा सामाग्री रखकर बेचते हैं। शुक्रवार देर रात अचानक पहाड़ से भीषण आग की लपटें दिखाई देने लगीं। 

आग देखकर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। मंदिर समिति ने आग बुझाने के पर्याप्त प्रयास किए। लोगों की मदद से कई घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद किसी किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझती तब तक वहां स्थित 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है पहाड़ पर दुकानों में शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लगी है। 

देखें वीडियो