CG- पुरुष मित्र के साथ मूवी देखी तो पति ने बेदम पीटा: थिएटर से निकलते ही पत्नी को सबके सामने लात-घूंसों से जमकर मारा.... फिर जो हुआ.... पति के खिलाफ केस दर्ज.....




...
कांकेर 18 दिसंबर 2021। पति ने अपनी पत्नी की लात-घूंसों से सबके सामने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है। पति ने अपनी पत्नी की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वह अपने साथ काम करने वाले मेल फ्रेंड्स के साथ पिक्चर देखने गई थी। पति ने थिएटर से निकलते ही उसे जमकर पीट दिया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हुई है। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पत्नी अपने साथ काम करने वाले लोकेश और चुम्मन के साथ रात को मॉल में मूवी देखने गई थी।
वह किसी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करती है। रात को 12.30 बजे फिल्म खत्म होने के बाद वह थिएटर के बाहर निकली ही थी कि वहां उसका पति पहुंच गया। पति ने यहां किसी की एक न सुनी। उसने वहीं पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों की शादी 2013 में हुई थी। कुछ समय पहले भी पति ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद से दोनों अलग-अलग रहते हैं। पत्नी ने बताया कि मारपीट में उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। अब पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।