Holi पर Smartphone को रंग और पानी से कैसे बचाएं?.... अब टेंशन फ्री होकर खेलें होली.... पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा मोबाइल.... 148 रुपये में होगा सारा काम.... जानिए.....

Play Holi tension free Smartphone not spoil falls water work done 148 rupees Holi 2022 Holi पर Smartphone को रंग और पानी से ऐसे बचाएं

Holi पर Smartphone को रंग और पानी से कैसे बचाएं?.... अब टेंशन फ्री होकर खेलें होली.... पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा मोबाइल.... 148 रुपये में होगा सारा काम.... जानिए.....

...

smartphone cover: कुछ ही दिनों में होली (Holi) है। अब टेंशन फ्री होकर होली (Holi) खेलें। रंगों के इस त्योहार में पानी में गिरने पर भी खराब स्मार्टफोन (Smartphone) नहीं होगा। waterproof pouch से आप अपने स्मार्टफोन को हर समय पानी से बचाकर रख सकते हैं। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 499 रुपये कि जगह केवल 148 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक वेस्टबैंड कवर की बात कर रहे हैं, जिसे आप अपनी कमर पर बांध सकते हैं। इसमें आप अपना स्मार्टफोन, घर की चाबियां और पैसे आदि रख सकते हैं। 

 

ये वॉटरप्रूफ है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 999 रुपये कि जगह ये 186 रुपये में बिक रहा है। 499 रुपये की कीमत वाले Leather Zipper Headphone Case को आप केवल 69 रपुए में फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। होली (Holi) पर कहीं बाहर जा रहे हों, तो अपने हेडफोन्स को इस केस में सुरक्षित रख सकते हैं। एक वॉटरप्रूफ हार्ड डिस्क कवर है जिसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 750 रुपये कि जगह 214 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका साइज 2.5-इंच है। 1,399 रुपये की कीमत वाले Nylon Zipper Headphone Case को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से 629 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

 

होली पर मोबाइल को रंग और पानी से कैसे बचाएं

 

1- होली के दिन कब कोई आपको रंगो से सराबोर कर दे आपको नहीं पता। इसलिए होली वाले दिन अपने फोन को मार्केट में मिलने वाले वाटरप्रूफ कवर में ही रखें।


2- होली के दिन आपके हाथ और आप रंगों से गीले रहते हैं। ऐसे में कई बार हम गीले हाथों से ही फोन पकड़ लेते हैं। इससे आपको बचना चाहिए। हाथ सुखाकर ही फोन का इस्तेमाल करें।


3- अगर होली खेलते वक्त भी आपको अपना फोन साथ रखना है तो फोन को किसी जिप वाले पाउच या वाटरप्रूफ बैग में ही रखें।  


4- अगर किसी का कॉल आए या किसी को फोन करना हो और आपका सिर भीगा हुआ है तो फोन करते वक्त ध्यान रखें कोशिश करें कि स्पीकर पर बात कर लें क्योंकि आपके सिर से पानी मोबाइल फोन में चला गया तो फोन खराब हो सकता है। 


5- होली पर अगर आप फोन लेकर बाहर जा रहे हैं तो साथ में इयरफोन या ब्लूटूथ जरूर ले जाएं। इससे आपको फोन पर बात करने में आसानी होगी।