बड़ी खबर: देशभर के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकों के हजारों पदों पर जल्द होंगी भर्तियां.... UGC ने दिया निर्देश.... देखिए कहां कितने पद हैं खाली.....




...
नई दिल्ली 30 नवंबर 2021। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देश भर के यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर, संस्थानों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए कहा गया है। देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा। यूजीसी की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक फैकल्टी (संकायों) में स्थायी नियुक्तियों के बारे में निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सितंबर महीने में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक बैठक बुलाई थी।
उन्होंने कहा था कि सभी संस्थानों को शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम करना चाहिए। इसके तहत सभी यूनिवर्सिटी आरक्षित वर्गों के रिक्त पड़े टीचिंग पदों को भरने के लिए अगले सप्ताह विज्ञापन जारी करें। हालांकि अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। देश भर के विश्वविद्यालयों में कुल 6229 टीचिंग पद खाली हैं। इनमें 1012 अनुसूचित जाति, 592 अनुसूचित जनजाति, 1767 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 805 ईडब्ल्यूएस और 350 दिव्यांग श्रेणी के रिक्त हैं। वहीं, शेष जनरल कटेगरी के पद हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय सहित 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 15 यूनिवर्सिटी में स्वीकृत टीचर्स के पदों में से 40% से अधिक रिक्त हैं। इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय और ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षण पदों पर 70% से अधिक पद खाली हैं। अकेले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ही विभिन्न विभागों में 1 अप्रैल 2021 के मुताबिक सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के करीब 846 पद खाली हैं।