अगर UPSC में होना चाहते हैं फेल तो देखें CG के इस IAS का ये फनी VIDEO.... इन कामों को करने वाले UPSC में फेल हो सकते हैं?.... लोग बोले- बड़ा यूनिक है सर जी.... बेहतरीन ट्रिक्स का वीडियो किया शेयर..... देखिए आप भी.....

अगर UPSC में होना चाहते हैं फेल तो देखें CG के इस IAS का ये फनी VIDEO.... इन कामों को करने वाले UPSC में फेल हो सकते हैं?.... लोग बोले- बड़ा यूनिक है सर जी.... बेहतरीन ट्रिक्स का वीडियो किया शेयर..... देखिए आप भी.....

...

डेस्क। तकनीकी शिक्षा डायरेक्टर पद पर पदस्थ अवनीश शरण 2009 बैच के छतीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। छतीसगढ़ में पदस्थ IAS अवनीश कुमार शरण ने UPSC में फैल कैसे हो इसका वीडियो ट्विटर में शेयर किया हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा हैं कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में फेल कैसे हो। अच्छी तरह से समझाया गया। अवनीश शरण सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं और अभ्यर्थियों को तैयारी के सम्बंध में टिप्स देते हैं। पर इस बार लीक से हट कर आईएएस अवनीश शरण का यूपीएससी परीक्षा में फेल होने में मार्गदर्शन करने वाला एक मजेदार वीडियो सामने आया हैं।

मजेदार वीडियो में उन चीजों की एक लंबी लिस्ट है जो किसी को इसलिए करनी चाहिए कि वे परीक्षा में पास न हो सके। लिस्ट में जो चीजें हैं- एक उचित रणनीति के बिना शुरू करें, कोचिंग कक्षाएं बंक करें, समाचार पत्र की सदस्यता लें, लेकिन संपादकीय अनुभाग न पढ़ें, किसी भी शादी, त्योहार और पारिवारिक समारोह को छोड़ेंने का कभी भी प्रयास न करें और वहां से लौटने में बहुत देर भी करें। वीडियो में कबीर दास के दोहे के संशोधित संस्करण का मजेदार अंदाज़ में उल्लेख किया गया है, ष्आज करे तो कल कर, कल करे तो परसो। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में असफल कैसे हों पर मार्गदर्शिका इस नोट पर समाप्त होती है, ईमानदारी से प्रयास न करें, अन्यथा आप सफल हो सकते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे अब तक 70,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं। अवनीश शरण 44 परसेंट नम्बरो से दसवीं की परीक्षा पास करने के बावजूद निराश न हो कर लगातार मेहनत करते हुए सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ कर 77 वी रैंक ला कर यूपीएससी में सफल हुए। अपने उत्कृष्ट कामो से लगातार चर्चा में रहने वाले आईएएस अवनीश शरण को रेटिंग एजेंसी बेटर इंडिया संस्था ने उनके काम के आधार पर देश के 10 सर्वश्रेष्ठ आईएएस में 5 वी रैंक दी थी। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं।

देखें वीडियो