CG पटवारी ट्रांसफ़र ब्रेकिंग : पटवारियों का तबादला…ढाई वर्ष से अधिक एक ही जगह में जमे हुए….200 ज़्यादा पटवारी को बदलने पड़ेंगे बस्ते….नये जगहों पर ज्वाइनिंग के निर्देश….जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.....देखे आदेश…….



बिलासपुर /बलौदाबाजार:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं कलेक्टर सुनील जैन मार्गदर्शन पर ढाई वर्षों से अधिक एक ही जगह जमे हुए 200 से ज़्यादा पटवारियों का स्थानांतरण आदेश सभी अनुविभागीय अधिकारी ने जारी की है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 86,बिलाईगढ़ 35,सिमगा 17 एवं कसडोल के 18 भाटापारा के 24 पटवारी शामिल है। पटवारियों की विस्तृत सूची जिलें की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। गौरतलब है कि उक्त कार्रवाई राजस्व विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से किया गया है।