CG- 'बहन से थे संबंध इसलिए मारा': जनअदालत लगाकर हत्या करने के बाद नक्सलियों ने जारी किया पत्र.... कहा- भाई-बहन कर रहे थे पुलिस की मुखबिरी.... बहन के साथ रखता था शारीरिक संबंध.... कल IG ने कहा था, आपसी गैंगवार शुरू.....

CG- 'बहन से थे संबंध इसलिए मारा': जनअदालत लगाकर हत्या करने के बाद नक्सलियों ने जारी किया पत्र.... कहा- भाई-बहन कर रहे थे पुलिस की मुखबिरी.... बहन के साथ रखता था शारीरिक संबंध.... कल IG ने कहा था, आपसी गैंगवार शुरू.....

...

बस्तर 9 जनवरी 2022। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कल कहा था कि सीपीआई माओवादी संगठन के पश्चिम बस्तर डिवीजन अंतर्गत पुनः आपसी गैंगवार शुरू हो गई। बीजापुर के थाना गंगालूर अंतर्गत पुसनार-ईडिनार क्षेत्र में माओवादी नेता द्वारा खुद अपने मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम एवं मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम की हत्या करने की जानकारी आ रही है। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या करने की बात कबूल ली है। गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादियों ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने कहा कि उन्होंने अपने साथी नक्सली कमांडर कमलू पुनेम को मौत की सजा दी है। वो गद्दार था। अपनी ही बहन के साथ शारीरिक संबंध रखता था। 

नक्सलियों ने कहा कि बहन के साथ भागकर पुलिस के सामने घुटने टेकने जा रहा था। जिसे जनता ने पकड़ा और जन अदालत में लाकर खड़ा कर दिया। जिसे मौत की सजा दे दी गई। गुरुवार रात को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर युवक-युवती की हत्या की थी। बाद में पता चला था कि दोनों की हत्या प्रेम संबंध के चलते की गई थी। दोनों के हार्डकोर नक्सली होने की बात भी सामने आई थी। अब नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर उन पर कई आरोप भी लगाए हैं। माओवादियों ने कहा कि, कमलू पुनेम पुसनार इलाके का मिलिशिया कमांडर था। 2018 से वह पुलिस का मुखबिर बनकर काम कर रहा था। 

नक्सलियों ने कहा कि पुलिस ने कमलू को 10 हजार रुपए भी दिए थे। कमलू ने पुसनार, मेटटापाड़, बुरजी इन गांवों में पुलिस से हमला करवाया था। 29 दिसंबर को कमलू अपनी बहन के साथ आत्मसमर्पण करने जा रहा था। जिसे जनता ने पकड़ लिया। माओवादियों ने कहा कि एक महिला समेत 3 ग्रामीणों की हत्या करने का दावा यह पुलिस का षड्यंत्र है। आदिवासियों का दमन करने के लिए गोपनीय सैनिकों से अंदरूनी गांव में नेटवर्क बनाने का काम किया जा रहा है। आईजी ने कल कहा था की कमलू पुनेम एवं मंगी पुनेम शादी करने हेतु माओवादियों की हिंसात्मक गतिविधियों से दूर होकर माओवादी संगठन छोड़ने के फिराक में थे। 

आईजी ने कल कहा था की इन दोनों को माओवादियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्या की जाकर पुनः एक बार अमानवीय एवं क्रूरता का परिचय दिया गया। पूर्व में पश्चिम बस्तर क्षेत्र अंतर्गत हुये विभिन्न नक्सल वारदातों में मिलिशिया कमाण्डर कमलू पुनेम के विरूद्ध 11 अपराध तथा मिलिशिया सदस्य मंगी पुनेम के विरूद्ध 03 अपराध थाना गंगालूर में पंजीबद्ध है। उल्लेखनीय है कि माह सितम्बर, 2020 में पश्चिम बस्तर डिवीजन अंतर्गत डिवीजन कमेटी सदस्य मोड़ियाम विज्जा को भी माओवादियों द्वारा अंदरूनी कलह के कारण मारा गया था। 

सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत पैर के नीचे से जमीन खिसकने से बौखलाहट में माओवादी कैम्प में अविश्वास एवं असहनशीलता का माहौल निर्मित हुआ। विशेष तौर पर पश्चिम बस्तर डिवीजन में डिवीजन कमेटी सचिव पापाराव द्वारा अपने कैडर को नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण एक-दूसरे के ऊपर गैंगवार जैसा हमला करते हुये आपस में ही निपट जा रहे हैं। पुलिस द्वारा इन सब तमाम गतिविधि पर नजर रखते हुये माओवादी कैडर्स को हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है।