तालिबान से नहीं डरा रतन नाथ मंदिर का पुजारी: Afghanistan छोड़ने से आखिरी हिंदू पुजारी का इनकार.... मंदिर छोड़ने के बजाय तालिबान के हाथों मरने को तैयार पुजारी.... कहा, भागूंगा नहीं... मरते दम तक करूंगा पूजा....

तालिबान से नहीं डरा रतन नाथ मंदिर का पुजारी: Afghanistan छोड़ने से आखिरी हिंदू पुजारी का इनकार.... मंदिर छोड़ने के बजाय तालिबान के हाथों मरने को तैयार पुजारी.... कहा, भागूंगा नहीं... मरते दम तक करूंगा पूजा....


डेस्क। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में स्थिति भयावह गई है। लगातार दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के कट्टर इस्लामी शासन स्थापित करने की घोषणा के बावजूद जहां स्थानीय निवासी देश छोड़कर भाग रहे हैं, वहीं एक भारतीय पुजारी ने इस संकट में भी अपना मंदिर छोड़ने से इनकार कर दिया है। काबुल के रतन नाथ मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कुमार ने कहा है कि वह भगवान को छोड़ने के बजाय तालिबान के हाथों मरना पसंद करेंगे। पंडित राजेश की बात एक ट्विटर हैंडल ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

 

 

पंडित राजेश कुमार ने कहा, "कुछ हिंदुओं ने मुझसे काबुल छोड़ने का आग्रह किया और मेरी यात्रा तथा ठहरने की व्यवस्था करने की पेशकश की। लेकिन, मेरे पूर्वजों ने सैकड़ों वर्षों तक इस मंदिर की सेवा की। मैं इसे नहीं छोड़ूंगा। अगर तालिबान मुझे मारता है, तो मैं इसे अपनी सेवा मानता हूं।" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने यह बातें अपनी रिपोर्ट में लिखी हैं। रतन नाथ मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कुमार ने अपनी जान बचाने के लिए काबुल से भागने से इनकार कर दिया।

 


अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज आ चुका है। तालिबान के लड़ाकों ने कल शाम राजधानी काबुल में प्रवेश किया और थोड़ी देर बाद ही उन्होंने काबुल स्थित अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में भी एंट्री कर ली। तालिबान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने से पहले ही अशरफ गनी काबुल से निकल गए। उनके अफगानिस्तान छोड़ते ही काबुल शहर में अफरातफरी का माहौल मच गया। बड़ी संख्या में लोग कल शाम से ही काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। ये लोग किसी भी तरह से काबुल छोड़कर भागना चाहते हैं। इस प्रयास में ये सभी लोग हर कुछ भी करने को तैयार है। काबुल से सामने आए एक वीडियो में अमेरिका के एक प्लेन से 3 अफगानी नागरिक गिरते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये नागरिक प्लेन के ऊपर से गिरे हैं।