CG- दर्दनाक सड़क हादसा: ऑटो और कार की आपस में टक्कर.... भीषण हादसे में 3 की दर्दनाक मौत…. 8 की गंभीर हालत.... शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे.....




बेमेतरा। सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार जाईलो कार और आटो रिक्शा में भिड़त हो जाने से ऑटो में सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि आधा दर्जन से अधिक घायलों को चिंताजनक हालत में रायपुर रिफर किया गया है। मृतक भिलाई के रहने वाले थे। बेमेतरा के भाटापारा में शोक कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे और रात के वक्त वापस जाने के दौरान ये दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 8 लोगों को गंभीर चोट आई है। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है।
साजा थाना क्षेत्र में कोदवा बुडेरा मार्ग पर ये सड़क हादसा हुआ है। भिलाई निवासी बहादुर दास मानिकपुर सहित 7 से अधिक लोग आटो से भाटापारा पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे। रात के वक्त सभी आटो से वापस भिलाई लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार जाईलो कार ने आटो को चपेट में लेकर टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में जहां जायलो के ड्रायवर परमेश्वर सेन, आटो में सवार बहादुर दास मानिकपुर और गीता मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गयी।
वही आटो में सवार अन्य 8 लोगों को गंभीर चोट आई है। वही जाईलो कार में सवार लोगों को भी इस दुर्घटना में चोट आई है। जिन्हे पुलिस की मदद से साजा स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। साजा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि रात के वक्त हुए इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि दोनों वाहनों में सवार करीब दर्जन भर लोग घायल हुए है।