उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता पर बोले सीएम धामी, सरकार मसौदा बनाकर यूसीसी लागू करेगी.

Uttarakhand: CM Dhami said on Uniform Civil Code,

उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता पर बोले सीएम धामी, सरकार मसौदा बनाकर यूसीसी लागू करेगी.
उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता पर बोले सीएम धामी, सरकार मसौदा बनाकर यूसीसी लागू करेगी.

NBL, 05/07/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Uttarakhand: CM Dhami said on Uniform Civil Code, government will implement UCC by making a draft.

भारत में बीते कई दिनों से ही समय-समय पर समान नागरिक संहिता यानी की यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग होती आ रही है, पढ़े विस्तार से... 

वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार बनते ही वादा किया था कि वे यूनिफॉर्म सिविल कोड को उत्तराखंड में लागू करेंगे। 

जो कि अब सीएम धामी ने अपना वादा पूरा करते हुए एलान किया है कि इस पर बनाई गई कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है। पहली बैठक हो गई है। जनसुझाव लिए जाएंगे। उसके बाद ड्राफ्ट बनाकर सरकार इसे लागू करेगी। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया और उस कमेटी ने काम भी शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने के लिए हमने जनता के सामने आम चुनाव से पहले संकल्प रखा था। इस पर बनाई गई कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है। पहली बैठक हो गई है। जनसुझाव लिए जाएंगे। उसके बाद ड्राफ्ट बनाकर सरकार इसे लागू करेगी।

उन्होंने कहा कि हमनें 6 महीने का समय रखा है। कमेटी की पहली बैठक हो गई है। अन्य बैठक भी होंगी। जनसुझाव लेने के बाद कमेटी ड्राफ्ट बनाएगी , उसको लागू करेंगे।

गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। कुछ वक्त पहले उन्होंने कमेटी का गठन किया था।