2 मौत CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस और बाइक में ज़बरदस्त भिड़ंत….मामा भांजे की मौके पर ही मौत….रिश्तेदार के घर से वापस लौटते वक़्त हुआ दर्दनाक हादसा…..

2 मौत CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस और बाइक में ज़बरदस्त भिड़ंत….मामा भांजे की मौके पर ही मौत….रिश्तेदार के घर से वापस लौटते वक़्त हुआ दर्दनाक हादसा…..

.........

सुकमा 25 दिसंबर 2021 – सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार बस और बाइक में भिडंत में मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई है। पूरा घटनाक्रम सुकमा के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि चिपुरपाल निवासी लोकनाथ मांझी अपने मामा भिखारी भाला के साथ आज सुबह उड़ीसा अपने रिश्तेदार के घर गया था।

शाम के वक़्त दोनों मामा भांजा बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी पुजारी पाल नर्सरी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बस और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को हटाकर हॉस्पिटल भिजवाया गया। वही घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।