फिर फूटा कोरोना बम! कहर बरपा रहा 'गुप्त' Omicron.... चीन में टूटे सारे रिकॉर्ड.... रिकॉर्ड केस के साथ लौटा कोरोना.... 11 शहरों में 5 करोड़ लोग घरों में कैद..... एक्सपर्ट्स ने दी ये चेतावनी.....

Corona returned with a record case in China 30 million people imprisoned in 11 cities

फिर फूटा कोरोना बम! कहर बरपा रहा 'गुप्त' Omicron.... चीन में टूटे सारे रिकॉर्ड.... रिकॉर्ड केस के साथ लौटा कोरोना.... 11 शहरों में 5 करोड़ लोग घरों में कैद..... एक्सपर्ट्स ने दी ये चेतावनी.....

...

Coronavirus in China: चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगी है। चीन में एक दिन पहले के मुकाबले आज कोरोना वायरस संक्रमण के करीब दोगुने नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों के बाद से अब तक के सबसे बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है। जिस चीन से कोरोना वायरस के निकलने की बातें कही जाती रहीं हैं, वहां अब फिर से संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। चीन में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने 11 शहरों में लॉकडाउन लगाकर 5 करोड़ लोगों को घरों में कैद कर दिया। 

 

जब से महामारी शुरू हुई है, तब से चीन में कभी भी एक दिन में इतने ज्यादा केस नहीं आए हैं। इसी बीच शंघाई के वायरोलॉजिस्ट ने चेताया है कि ये समय झूठ बोलने का नहीं बल्कि महामारी के खिलाफ रणनीति बनाने का है। चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 1,337 केस आए थे। कोरोना की इस लहर में चीन का जिलिन प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। 5 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ लोग जिलिन प्रांत के हैं। 

 

इसके बाद शेनजेन के 1.75 करोड़ लोग और डोंगुआन के 1 करोड़ लोग लॉकडाउन में हैं। चीन में अब तक कोरोना की कई लहर सामने आ चुकी है, लेकिन फरवरी 2020 के बाद से कभी भी इतने ज्यादा मामले नहीं आए। हालांकि, इस नई लहर में अब तक किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है। चीन अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी की तारीफ करता है। चीन में जब भी कोरोना की नई लहर आती है तो वो सख्त लॉकडाउन लगा देता है और वहां के हर व्यक्ति की कोरोना जांच करता है। इस बार भी चीन में ऐसा ही हो रहा है। चीन के बीजिंग, शंघाई, जिलिन, शेनजेन जैसे प्रांतों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। बस और मेट्रो सर्विस भी बंद कर दी गई है। 

 

कोरोना के मामलों को पकड़ने के लिए मेडिकल टीम एंटीजन टेस्ट कर रही है। ये टेस्टिंग सड़क किनारे भी हो रही है। यहां जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है, सभी लोगों को कोविड टेस्ट कराना जरूरी है, एक भी घर, एक भी व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए। चीन में बढ़ते कोरोना के बीच इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट और वायरोलॉजिस्ट झेंग वेनहोंग (Zhang Wenhong) ने चेताया है कि ये समय चीन के लिए बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि ये समय चीन के लिए बहुत कठिन है, क्योंकि दो साल पहले ऐसे ही महामारी फैल गई थी।

 

महामारी के बढ़ते प्रकोप के असर से हांगकांग के शेयर मार्केट में सुबह 3% से ज्यादा की गिरावट आई। दूसरी तरफ मंगलवार सुबह बीजिंग और शंघाई के हवाई अड्डों पर दर्जनों घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया। शंघाई समेत कई शहरों में इमारतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया। चीन में कोरोना वायरस का 'गुप्त' ओमीक्रोन वेरिएंट विकराल रूप धारण करता जा रहा है।