CG- Coal Shortage बिग न्यूज: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी आज आ रहे हैं कोरबा.... कोयला मंत्री एशिया की सबसे बड़ी खदान गेवरा का लेंगे जायजा.... कोयला मंत्री के साथ कोल इंडिया के चेयरमैन भी प्रवास पर.... देखें पूरा शेड्यूल......




रायपुर। देश के बिजली संयंत्र कोयला संकट से जूझ रहे हैं। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा, दीपका और कुसमंदा का दौरा करने आज बुधवार को कोरबा पहुंच रहे हैं। देश में व्याप्त कोयला संकट और पॉवर प्लांटों में गिनती के दिनों के बचे कोल स्टॉक के बीच एशिया की सबसे बड़ी गेवरा माईंस का दौरा करने के बाद प्रहलाद जोशी रांची के लिए रवाना होगे। प्रोटोकाल के मुताबिक कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी बुधवार की सुबह 9 बजें दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होंगे और सुबह 11 बजें बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेगें।
यहां से सुबह 11:15 बजें हेलिकाप्टर से कोरबा के गेवरा हेलीपेड पहुंचेगें। सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर 2 बजें तक एशिया की सबसे बड़ी गेवरा माईस सहित कुसमुंडा और दीपका परियोजना का विजिट कर एसईसीएल के अफसरों से मीटिंग कर कोयला उत्पादन और डिस्पैंच की रिव्यू मीटिंग करेगें। इसके बाद दोपहर ढाई बजें कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी गेवरा हेलीपेड से वापस बिलासपुर और फिर विशेष विमान से बिलासपुर से रांची के लिए रवाना होगे। रांची में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद दूसरे दिन 14 अक्टूबर को अशोका माईंस का दौरा करेंगे।
इससे पहले केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि सरकार बिजली उत्पादकों (जेनको) की कोयले की मांग को पूरा करने का भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कोयला आपूर्ति अभी 19.5 लाख टन प्रतिदिन की है जिसे बढ़ाकर 20 लाख टन प्रतिदिन करने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने कहा, ‘‘कोयला मंत्रालय में हम इस ईंधन की मांग को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को आपूर्ति 19.5 लाख टन रही है। इसमें से 16 लाख टन कोयला कोल इंडिया ने तथा शेष सिंगरेली कोलियरीज कंपनी ने भेजा। कुल मिलाकर 19.5 लाख टन की आपूर्ति की गई।’
जोशी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह देश के इतिहास में सबसे अधिक आपूर्ति है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि यह जारी रहेगी।’’ जोशी ने कोयले के वाणिज्यिक खनन की तीसरे चरण की नीलामी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘2020-21 अक्टूबर या उससे पहले हम 20 लाख टन की आपूर्ति पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। यह भी एक रिकॉर्ड होगा।’’ मंत्री ने सभी हितधारकों को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी हितधारकों तथा देश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि बिजली उत्पादन के लिए जितने भी कोयले की जरूरत होगी कोयला मंत्रालय उसे उपलब्ध कराएगा।’’ उन्होंने कहा कि मानसून लौटने के साथ अब कोयला आपूर्ति और सुधरेगी।