IND w vs PAK w ICC Womens World Cup 2022: हाई वोल्टेज मुकाबला.... वर्ल्ड कप का विजयी आगाज.... पाकिस्तान ने भारत के सामने टेके घुटने.... भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया.... यहां देखें मैच से जुड़े अपडेट्स.....

IND w vs PAK w ICC Womens World Cup 2022 India start off their CWC22 campaign in style हाई वोल्टेज मुकाबला भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया

IND w vs PAK w ICC Womens World Cup 2022: हाई वोल्टेज मुकाबला.... वर्ल्ड कप का विजयी आगाज.... पाकिस्तान ने भारत के सामने टेके घुटने.... भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया.... यहां देखें मैच से जुड़े अपडेट्स.....

...

IND w vs PAK w ICC Womens World Cup 2022: भारत ने जीत के साथ विश्व कप का आगाज किया है। पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 244 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना ने 52 रन, दीप्ति शर्मा ने 40 रन, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी। 

 

भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2022 में जीत के साथ शुरुआत की है। पहले मुकाबले में मिताली ब्रिगेड ने बिस्माह मारूफ की पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर विजयी आगाज किया है। भारत के लिए इस मैच में स्नेह राणा हीरो रहीं जिन्होंने पहले तेजतर्रार 53 रन बनाए उसके बाद 2 विकेट भी झटके। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं।

 

भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बनाए। भारत की ओर से स्मृति मंधाना, पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने अर्धशतक लगाए। पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने 7वें विकेट के लिए 96 गेंद में 122 रन की साझेदारी की। पाकिस्तानी महिला टीम वर्ल्ड कप में अब तक 240 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। पूजा वस्त्राकर 59 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए। स्नेह राणा 48 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए। इससे पहले मंधाना ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 19 ओवर में 92 रन की साझेदारी की।