कोबरा 201 के कमांडेंड सौमित्र राय के द्वारा चिंतलनार में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन....इस आयोजन से अंदुरिनी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ




सुकमा - जिले में सुरक्षा और अमन शांति बनाए रखने के लिए तैनात कोबरा बटालियन जिस तरह जिले के विकास के लिए अपना योगदान दे रहा है सुरक्षा प्रदान कर रहा है सराहनीय हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 6/3/2022 को सुकमा जिला मुख्यालय के ग्राम चिंतलनार में तैनात 201 कोबरा बटालियन के कमांडेंट श्री सोमित्र राय के निर्देशानुसार एक निशुल्क चिकित्सा सेवा कैंप का आयोजन किया गया। ताकि आसपास के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कर प्राथमिक उपचार किया जाए।
एक दिवसीय चिकित्सा सेवा आयोजन में सैकड़ों लोगों ने डॉक्टर से अपनी बीमारी का करवाया इलाज
इस दौरान 201 कोबरा के चिकित्सा अधिकारी डा. जीतू ने चिंतलनार और आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों का एक एक कर रूटीन चेकअप किया चिकित्सा सेवा कार्यक्रम में अपना इलाज कराने आए सभी ग्रामीणों का डॉक्टर ने बारीकी से जांच किया और जो बीमार थे उनको बीमारी की जांच के बाद दवा उपलब्ध करवाई गयी ।
यह सराहनीय प्रयास गाँव वालों के साथ पुलिस प्रसासन के संबंधो को और अच्छा बनाएगा
इस दौरान मौके पर कोबरा 201 के अन्य अधिकारी और थाना प्रभारी राकेश यादव और सभी जवान मौजूद थे । निशुल्क चिकित्सा शिविर में आए ग्रामीणों ने फ्री में इलाज करवा कर खुशी जाहिर की और कोबरा यूनिट के इस उत्कृष्ट कार्य की गाँव वालों ने खूब सराहना भी की । परिचालनीक गतिविधियों के साथ साथ कोबरा बटालियन द्वारा किया गया ये सराहनीय प्रयास गाँव वालों के साथ पुलिस प्रसासन के संबंधो को और अच्छा बनाएगा