CG: अय्याशी करने अपने घर में ही कर ली चोरी.... बोला, पंजाबी मॉडल एवं एक्ट्रेस पर पैसे भी खर्च करने पड़ते थे.... इसलिए जेवर पार किए.... महंगी कार, शराब और सिगरेट का था शौकिन.... 20 तोला सोने के जेवरात बरामद.... दो सगे भाई समेत 3 गिरफ्तार.......
Stolen in his own house for debauchery spoke Money also had to be spent on Punjabi models and actresses




...
राजनांदगांव। अपने ही घर से लाखो का जेवरात चोरी करने वाले आरोपी जयेश चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है। चोरी का समान खरीदने वाले महावीर ज्वेलर्स के दो खरीददार आरोपी सगे भाई गौतम महावीर बैद भी मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। बैद एवं आरोपी जयेश दास अपने ही मां-बाप को, गोंद लिया हुआ बालक होने के कारण बदला लेने एवं बड़े बड़े होटलों में रूककर मंहगी लग्जरी कार एवं अय्याशी का शौकिन होने से अपने जरूरत के लिये चोरी करता था। आरोपी जयेश दास एक पंजाबी मॉडल एवं एक्ट्रेस पर अय्याशी में खर्च करता था। महंगी कार और मंहगी शराब, सिगरेट का शौकिन था।
आरोपीगणों के कब्जे से चोरी का मशरूका करीबन 20 तोला सोने के जेवरात बरामद किया गया। प्रार्थी जे०एन० दास निवासी सृष्टि कॉलोनी राजनांदगांव सेंटर लैब प्रभारी के पद से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। जतिन्द्र नाथ अपनी पत्नी के साथ अपने साला के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर गया हुआ था तथा इसका लडका जयेश घर में अकेला था। अंतिम संस्कार कार्यक्रम से वापस घर आया तो देखा कि इसका लडका जयेश दास आलमारी में रखे इसकी पत्नी के सोने चांदी के पुश्तैनी गहना (गला, हाथ, अंगुलीका ) एवं नगदी रकम 20 हजार रूपये को चोरी कर लिया है। जिसे बार-बार वापस करने कहने पर वापस नहीं कर रहा है।
रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी को जयेश दास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। बताया कि इसे शुरू से बड़े-बड़े होटलों में रूकना, शराब, सिगरेट एवं महंगी कार का शौकिन के चलते अपने ही घर में सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम को चोरी करना कबूल किया तथा चोरी किये सोने चांदी के जेवरात को 01. महावीर बंद पिता महेन्द्र बैद उम्र 26 साल गौतम बैद उम्र 28 साल निवासी चौखडिया पारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर के पास बिक्री करना बताया तथा चोरी के सोने चांदी का जेवरात खरीदने वाले दोनो भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से सोने जेवरात लगभग 20 तोला कीमती करीबन 900000/- (नौ लाख रूप्ये) जप्त कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।