SBI जॉब अलर्ट: ऑफिसर के पद पर बंपर वैकेंसी.... भारतीय स्टेट बैंक में 606 पदों पर भर्तियां.... रजिस्ट्रेशन शुरू.... ऐसे करें आवेदन.... देखें डिटेल......

SBI जॉब अलर्ट: ऑफिसर के पद पर बंपर वैकेंसी.... भारतीय स्टेट बैंक में 606 पदों पर भर्तियां.... रजिस्ट्रेशन शुरू.... ऐसे करें आवेदन.... देखें डिटेल......

डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 606 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे है। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के जरिए कुल 606 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

 

एसबीआई ने जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं उनमें कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और रिलेशनशिप मैनेजर के पद प्रमुख हैं। एसबीबाई भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 18 अक्टूबर ही तय की गई है। 3 नवंबर, 2021 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वहीं परीक्षा की बात करें तो 15, नवंबर, 2021 को एग्जाम होंगे। भर्ती के लिए 18 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते है। 

 

कुल रिक्तियों की संख्या - 606

 

पद का नाम------रिक्तियों की संख्या
कार्यकारी (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार)----1 पद
रिलेशनशिप मैनेजर ---314 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) ---20 पद
कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव ---217 पद
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर ---12 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) ---2 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) ---2 पद
मैनेजर (मार्केटिंग) ---12 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) ---26 पद

 


आवदेन शुल्क - 750 रुपए (for GEN/ EWS/OBC), अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं।

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 28-09-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18-10-2021

 

ऐसे करें आवेदन :—

 

— सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट Sbi.Co.In पर जाएं।
— होम पेज पर दिए Latest Announcements लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR/CONTRACT BASIS के लिंक पर जाएं।
— अब मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
— इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

 

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

SBI SCO Executive Posts 

SBI SCO Manager Posts 

SBI SCO Other Posts