CG- हाईकोर्ट कर्मी की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर..... मौके पर ही हाईकोर्ट कर्मी की मौत.... टक्कर मारने के बाद चलती गाड़ी से ही कूदा चालक.... हादसे के बाद 100 मीटर बिना ड्राइवर के चला ट्रेलर.......

Trailer driven without driver for 100 meters after the accident The driver jumped from the moving vehicle

CG- हाईकोर्ट कर्मी की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर..... मौके पर ही हाईकोर्ट कर्मी की मौत.... टक्कर मारने के बाद चलती गाड़ी से ही कूदा चालक.... हादसे के बाद 100 मीटर बिना ड्राइवर के चला ट्रेलर.......

...

बिलासपुर। सड़क हादसे में मौके पर ही हाईकोर्ट कर्मी की मौत हो गई। हादसा चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुआ है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार हाईकोर्ट कर्मी को पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक चलती गाड़ी से कूद गया। इसके चलते ट्रेलर 100 मीटर तक बिना ड्राइवर के ही चलता रहा और डिवाइडर से टकरा गया। कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल निवासी विद्याभूषण धीवर पिता लक्ष्मीनारायण धीवर (38) हाईकोर्ट में प्यून के पद पर कार्यरत है। वह हिर्री माइंस में किराए के मकान में रहता था। वह घर से पंखा बनवाने के लिए निकला था। 

 

पंखे को चकरभाठा में इलेक्ट्रिकल दुकान में छोड़कर वह वापस अपने घर जा रहा था। तभी काली ढाबा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक समेत दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक चलती गाड़ी से कूद कर भाग निकला। इस दौरान ट्रेलर करीब सौ मीटर दूर तक बिना ड्राइवर के चलता रहा। पहले ट्रेलर खेत तरफ उतर गया। 


 

फिर सड़क में ही आकर डिवाइडर से टकरा कर रुक गया। डिवाइडर से टकरा कर ट्रेलर नहीं रुकता तो और भी गंभीर हादसा होने की आशंका थी। बिना ड्राइवर के चलते ट्रेलर में कई लोग चपेट में आ सकते थे। पुलिस ने इस हादसे की खबर हाईकोर्ट कर्मी के परिजन को दी। खबर मिलते ही उसका भाई मौके पर पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि दोपहर दो बजे उसकी ड्यूटी थी। ड्यूटी में जाने के पहले वह पंखा बनवाने गया था, तभी यह हादसा हो गया। हाईकोर्ट कर्मी विद्याभूषण के तीन भाई हैं। जिसमें से एक भाई साथ में रहता था। घर में उसकी पत्नी और दो बेटियां भी है।