VIDEO- दूल्हे के सीने पर कट्टा तान दी लड़की: कट्टा लेकर स्टेज पर चढ़ी.... CM के गृह जिले में तमंचे पर डिस्को.... शादी के मौके पर दो कट्टों के साथ नाचती दिखी बार बाला.... दूल्हे के सीने पर सटाया.... मेहमानों के उड़े होश.... देखें VIDEO......
Wedding Dance Video Dance with Arms marriage ceremony wedding celebration katta bar girls




Wedding Dance Video
Bihar News: एक वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर तेजी वायरल (viral) हो रहा है। वीडियो (video) बिहार (bihar) के नालंदा (Nalanda) का बताया जा रहा है। नालंदा (Nalanda) में शादी के जश्न (wedding celebration) में तमंचे पर डिस्को (Dance with Arms Video Viral in Nalanda) का वीडियो जमकर वायरल (video viral) हो रहा है। वीडियो (video) में लड़का बार बालाओं के साथ दो-दो कट्टों के साथ डांस (dance) करते नजर आ रहा है। युवती दोनों हाथ में तमंचा लेकर विवाह समारोह (marriage ceremony) को दौरान स्टेज पर आती है। (Wedding Dance Video, Bihar, Nalanda, Dance with Arms, marriage ceremony, wedding celebration, katta, bar girls)
‘सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाइवा’ गाने के दौरान एक लड़के के सीने पर कट्टा तान देती है। वीडियो में तमंचे पर डिस्को करते हुए बार बालाओं के साथ युवक ठुमके लगा रहे। यह आयोजन नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव निवासी चेला पासवान के घर हुआ था। उसकी बेटी के शादी के मौके पर नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इन कट्टों से करीब 5 राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही। भोजपुरी गाना 'सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाइवा' पर युवक बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा। (Wedding Dance Video, Bihar, Nalanda, Dance with Arms, marriage ceremony, wedding celebration, katta, bar girls)
इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वीडियो के आधार पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बस अपने मन की कर रहे हैं। बिहार के नालंदा में तमंचे पर डिस्को का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बार बाला एक नहीं बल्कि दो-दो कट्टों के साथ नाचती दिख रही है। शादी समारोह के इस मौके पर बार बालाओं के साथ युवक जमकर ठुमके लगा रहे हैं। (Wedding Dance Video, Bihar, Nalanda, Dance with Arms, marriage ceremony, wedding celebration, katta, bar girls)