नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में फैशर एवं विदाई समारोह आयोजित

नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में फैशर एवं विदाई समारोह आयोजित

भीलवाड़ा। नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बी.एड. द्विवर्षीय व बी.ए.बी.एड. चतुर्थ वर्षीय छात्राओं के लिए फैशर एवं विदाई समारोह का कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. शशि पाण्डे के सानिध्य में द्वीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ, इस अवसर पर एसडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कीर्ति सिंह चुण्डावत, एमबीए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कविता पारीक, बी.पी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. चन्द्रकान्ता त्रिपाठी, शिव चरण माथुर इन्टरनेशनल स्कूल की कार्डिनेटर दीपा पेशवानी कार्यक्रम में उपस्थित थी, बी.एड. प्रथम वर्ष एव बी.ए.बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए मिस फैशर व बी.एड. द्वितीय वर्ष तथा बी.ए.बी.एड. चतुर्थ वर्ष की छात्राओं के लिए मिस फैयरवेल के लिए प्रतियोगिता के विभिन्न राउण्ड रखे गये थे, बी.एड. प्रथम वर्ष की डिम्पल कोली छात्रा बनी मिस फ्रेशर 2022 व रनरअप जियाशी शर्मा रही, वही मिस एटीट्यूट काजल खटीक और मिस एक्सप्रेशन ईरम कौशर और मिस हेयर स्टाईल पूजा तेली और बेस्ट ड्रैस हर्षिता सुथार रही, निर्णायक के रूप में प्रियंका चौधरी, नीतू शर्मा, शिखा रॉका और प्राची जोशी, सुधा शर्मा रही, मिस फेयरवेल में निधि स्वर्णकार, मिस रनरअप सोना वैष्णव, मिस एटीट्यूट भावना सिंह, मिस एक्सप्रेशन रानी चौधरी और मिस हेयर स्टाईल आचंल सोनी, बेस्ट ड्रैस शिवानी खोईवाल रही, इस दौरान छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गैम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, कार्यक्रम की प्रमुख प्रभारी डॉ. रेखा गौड़ तथा सह प्रभारी सविता त्रिपाठी थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बी.ए. बी.एड. की विभागाध्यक्ष डॉ. ललिता एस. धुप्या, चन्द्रकला सिंह, डॉ. निर्मला तापड़िया, सुमित्रा टेलर, गायत्री पाठक, ममता उचेनिया, रेणु शर्मा, कंचन शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, मीनाक्षी गोस्वामी, पूजा चौधरी, अल्का जोशी, प्रीति जैन, टोन्या कीर, ललिता गर्ग व सभी व्याख्याताओं का सहयोग रहा।