CG पुलिस ट्रांसफ़र BIG NEWS: 7 जिलों के ASI, प्रधान आरक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले.... IG ने जारी की सूची…करीब 100 पुलिसकर्मी इधर से उधर.... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.....देखें जंबो ट्रांसफर लिस्ट......

CG पुलिस ट्रांसफ़र BIG NEWS: 7 जिलों के ASI, प्रधान आरक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले.... IG ने जारी की सूची…करीब 100 पुलिसकर्मी इधर से उधर.... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.....देखें जंबो ट्रांसफर लिस्ट......

बिलासपुर 11 नवम्बर 2021। बिलासपुर रेंज के एक ही जिलों में सालों से जमे सहायक पुलिस उप निरीक्षकों का आईजी ने रेंज के अन्य जिलों में तबादला किया है. स्थानांतरण में रेंज के 7जिलों से 86 एएसआई प्रभावित हुए हैं। बिलासपुर जिले से 27 एएसआई को अन्य जिलों में भेजा गया है तो वही 28 एएसआई को बिलासपुर जिले में पदस्थ किया गया है।

आईजी ने रेंज के सभी जिलों से एक ही जगह में कई साल से जमे एएसआई कि सूची मंगाई थी,चूंकि एएसआई रेंज का बल होता है अतः एएसआई की रेंज भर में कही भी पदस्थापना की जा सकती है। सूची मिलने के बाद आईजी ने स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं।