एक अक्टूबर से ATM बंद: 1 अक्टूबर से ये बैंक बंद कर देगा अपनी ATM बैंकिंग सर्विस.... ग्राहकों को फ्री में मिलेगी ये खास सुविधा.... जानें पैसो के लेनदेन के लिए क्या करना होगा?......

एक अक्टूबर से ATM बंद: 1 अक्टूबर से ये बैंक बंद कर देगा अपनी ATM बैंकिंग सर्विस.... ग्राहकों को फ्री में मिलेगी ये खास सुविधा.... जानें पैसो के लेनदेन के लिए क्या करना होगा?......


डेस्क। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एटीएम सेवाएं 1 अक्टूबर से बंद कर रहा है. बैंक ने कहा कि अब उसके ज्यादा ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे, इसलिए उसके लिए इन्हें चलाना फायदे की बात नहीं है. बैंक ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिन जनरेशन, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी आदि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए उपलब्ध होंगी. 

 


बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों को अन्य बैंकों के एटीएम में अपने डेबिट कार्ड उपयोग करने का विकल्प देगा. बैंक ने ग्राहकों को अपने संदेश में कहा, आप अपनी आवश्यकताओं के लिए कैश विड्रॉल किसी अन्य बैंक के एटीएम पर अपने सूर्योदय बैंक के एटीएम / डेबिट कार्ड का उपयोग जारी रख सकते हैं. इसके लिए उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस साल 30 जून तक, सूर्योदय बैंक के पास कुल 555 बैंकिंग आउटलेट थे. जिनमें से 97 लायबिलिटी फोकस आउटलेट थे और कुल कर्मचारियों की संख्या 5,072 थी. 

 

बैंक के एमडी सूर्योदय आर भास्कर बाबू ने कहा, 'हमें यह लगा कि अब हमारे ज्यादा ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे. हम इसे मुनाफे का सौदा नहीं बना पा रहे. इसलिए हमने यह तय किया कि इन मशीनों को चलाते रहने की बजाय ग्राहकों को दूसरे बैंकों के एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाए.' भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में स्मॉल फाइनेंस बैंकों के कारोबार को चलाने के लिए बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 22 (1) के तहत बैंक को लाइसेंस जारी किया था.