चकरबेढ़ा में शोभायात्रा निकालकर मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जयंती युवा नेता साहिल मधुकर हुए शामिल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चकाबेढा में समाज सुधारक संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती भव्य शोभायात्रा निकाला मनाया गया जहां सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे रोशन राय आशुतोष जांगड़े साहिल मधुकर अनिल खुटे जनार्दन कुर्रे मंगल राकेश सिले अजय जोशी राजा राय भावेश बंजारे दिलहरन राय रामगोपाल राय विमल कांत सुंदर लाल आशीष बंजारे आकाश बंजारे एवं सभी बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे इस दौरान साहिल मधुकर ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर एक महान हस्ती थे जिन्होंने कभी अपने ज्ञान का घमंड नहीं किया वह लगातार समाज सुधार में लगे रहे समाज में फैली छुआछूत को भी खत्म करने का श्रेय उन्हीं को जाता है ऐसे थे हमारे बाबा भीमराव अंबेडकर जी