CG- शिक्षक की मौत: पिकनिक मनाने गए स्कूल के 2 टीचर नदी में डूबे.... दोस्त को डूबता देख दूसरे ने लगा दी छलांग.... एक की हुई मौत.... दूसरे की हालत गंभीर.....




....
दंतेवाड़ा 21 नवंबर 2021। पिकनिक मनाने गए स्कूल के 2 टीचर नदी में डूबे। एक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरे को बचा लिया गया है। केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा के स्टाफ है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है। धर्मेंद्र कुमार को बचाया गया है। उम्र करीब 30 वर्ष है। वहीं मनीष साहू उम्र करीब 34 वर्ष डूब गया है। कुल 5 टीचर संडे को पिकनिक मनाने के लिए मुचनार गए हुए थे। इनमें से कुछ नहाने के लिए पानी में उतरे थे। पिकनिक मनाने गए टीचर इंद्रावती नदी के किनारे घूम रहे थे। इनमें से कुछ नदी के तट पर चले गए और वहां की चट्टानों पर टहल रहे थे।
इसी दौरान धर्मेंद्र कुमार (30) अचानक गहरे पानी में चले गए। पानी में डूबता देख साथी टीचर मोहनीश साहू (34) ने इंद्रावती नदी में छलांग लगा दी। इन दोनों को तैरना नहीं आता था और गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों डूबने लगे। वहीं पास में मौजूद लोगों की नजर इन पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने डूबते शिक्षकों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह से धर्मेंद्र को तो बचा लिया गया। गोताखोर अब मनीष के शव की तलाश कर रहे हैं। इधर पानी से निकाले गये धर्मेंद्र की भी स्थिति खराब है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।