नशे में धुत पुलिसकर्मी का VIDEO: थोड़ी सी जो पी ली है..... बीच सड़क पर शराब पीकर पुलिसकर्मी ने मचाया जमकर हंगामा.... कंधों पर लादकर ले जाया गया थाने.... देखें VIDEO......




डेस्क। बीच सड़क पर शराब पीकर पुलिसकर्मी ने हंगामा मचाया। वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ होमगार्ड्स की भी तैनाती की जाती है। ट्रैफिक व्यवस्था बिना किसी जाम के दुरुस्त हो इसकी भी जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर होती है, लेकिन यहां कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। जिनके कंधों पर ट्रैफिक की जिम्मेदारी हो और खुद उन्हें कंधों की जरूरत पड़ जाए तो इससे हैरान करने वाली और क्या बात होगी। हरदोई शहर की मंडी चौकी का है। यहां पर लखनऊ चुंगी जैसा बड़ा चौराहा है।
हरदोई को राजधानी से जोड़ने वाली इस चुंगी पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों में से एक पुलिस कर्मी ने ड्यूटी के दौरान ही शराब चढा ली। फिर क्या था। शुरू हो गया पुलिस कर्मी का हाई वोल्टेज ड्रामा। ड्रामा भी ऐसा कि उन्हें खुद ही कंधों पर चढ़ कर थाने तक ले जाया गया। हरदोई के पवन कुमार नाम के इस होमगार्ड ने ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ही शराब पीकर ड्रामा शुरू कर दिया। जहां ट्रैफिक दुरुस्त रखना था, जबकि इसके कारण ट्रैफिक में अवरोध खड़ा हो गया।
बीच चौराहे पर शराब पीकर ड्रामा कर रहे पुलिस कर्मी को देखकर लोगों के हाथों में मोबाइल आ गया और शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शराबी पुलिसकर्मी द्वारा लोहे का ट्रैफिक बैरियर भी बीच सड़क पर पलट दिया गया और राहगीरों से भी अभद्रता की गई। जब स्थिति हाथ से छूटने लगी तो साथी पुलिस कर्मचारियों के द्वारा कंधों पर उठा कर शराबी पुलिस कर्मी को किनारे ले गया। काफी देर तक नशे में धुत पुलिसकर्मी का ड्रामा चलने के बाद कोतवाली शहर की पुलिस मौके पर पहुंची और अपने साथ कोतवाली ले गई।
देखें वीडियो