VIDEO CG प्रेमी जोड़े ने थाने में लिए सात फेरे : परिवार वालों ने शादी से मना किया….Love Marriage के लिए नहीं थे तैयार , थाने पहुंच गये प्रेमी-प्रेमिका….फिर जो हुआ….पुलिस वाले बने घराती-बाराती , फिर इस तरह हुई शादी…देखे विडियो……..

VIDEO CG प्रेमी जोड़े ने थाने में लिए सात फेरे : परिवार वालों ने शादी से मना किया….Love Marriage के लिए नहीं थे तैयार , थाने पहुंच गये प्रेमी-प्रेमिका….फिर जो हुआ….पुलिस वाले बने घराती-बाराती , फिर इस तरह हुई शादी…देखे विडियो……..

 

डेस्क :- नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित मारडूम थाने में शहनाई बजी। यहां पुलिस ने पूरे रीति-रिवाज से एक प्रेमी जोड़े का विवाह करवाया। घराती और बाराती दोनों पुलिस वाले बने। परिजन ने विवाह से इंकार किया तो प्रेमी युवक-युवती ने थाना पहुंच पुलिस की शरण ली। जहां पुलिस ने पहले इनके बालिग होने का प्रमाण मांगा, फिर परिजन को बुला कर शादी के लिए राजी किया। इसके बाद दोनों की शादी रचाई।

 

 

पुलिस प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह की गवाह बनी। जहां पुलिस वाले ही बाराती बने और सराती भी। विवाह की तैयारी पूरी होने के बाद प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को थाने बुलाया गया और परिजनों के सामने ही प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया।

 

 

 

प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरी और फिर सभी से आर्शीवाद लेकर थाने से ही विदा हो गए। साल भर पहले शुरू हुई प्रेम कहानी मंगलवार को विवाह बंधन में बंध गयी। दुल्हा बना नाक टोका गांव का जहरू राम कश्यप और दुल्हन बनी उसी गांव की युवती शनि मंडावी।

 

 

 

एक ही गांव के प्रेमी जोड़े करीब एक साल से एक-दूसरे के साथ प्यार में थे। दोनों की मुलाकते बढी और बात मोबाइल पर बात होने लगी। धीरे धीरे प्यार का सिलसिला परवान चढ़ा और दोनों को एक दूसरे से मिले बिना रहा जाने लगा। प्यार की तड़प ऐसी कि मंगलवार को  दोनों भागकर सीधे थाने पहुंच गये। दोनों ने बताया कि वो एक-दूसरे को बहुत चाहते हैं, लेकिन घर वाले शादी के लिए राजी नहीं है।

 

 

 

पुलिस ने जब दोनों से उम्र पूछा तो प्रेमी जहरू की उम्र 30 साल और प्रेमिका शनि की उम्र 20 साल निकली। दोनों को बालिग देखकर थाना प्रभारी ने दोनों की थाने में ही शादी कराने का निर्णय लिया।

 

 

घराती और बाराती दोनों बनी पुलिस परिजन ने कहा कि, हम गांव जाकर धूमधाम से बच्चों की शादी करेंगे, लेकिन पुलिस को परिजनों की बातों पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने थाना में ही शहनाई बजवाई। गांव के पुजारी को बुलाया गया जिन्होंने थाना परिसर में स्थित मंदिर में मंत्र पढ़ा, प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र भी पहनाया। फिर दोनों ने 7 फेरे लेकर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन भी लिया। इस दौरान घराती और बाराती दोनों पुलिस जवान ही बने।

 

देखे विडियो